Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Animal 2 Release Date: रणबीर की एनिमल 2 का पोस्टर हुआ वायरल, फैंस पूछ रहे रिलीज डेट

Animal 2 Poster Reveal: रणबीर कपूर की ‘Animal 2’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन क्या यह सच में सीक्वल का पहला लुक है? जानिए वायरल पोस्टर की सच्चाई और AI कनेक्शन।

Animal 2 Release Date: रणबीर की एनिमल 2 का पोस्टर हुआ वायरल, फैंस पूछ रहे रिलीज डेट
एनिमल 2 का पोस्टर वायरल

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म में उनके ‘ग्रे और टॉक्सिक’ किरदार ने जहां फैंस को हैरान किया, वहीं अब उनके एक नए पोस्टर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। वायरल हो रही तस्वीर को ‘Animal 2’ या ‘Animal Park: Hunt or Be Hunted’ का पोस्टर बताया जा रहा है। लेकिन क्या वाकई ऐसा कोई सीक्वल बनने जा रहा है या फिर यह बस एक भ्रम है?

वायरल हो रहा है ‘Animal Park’ का पोस्टर
इस कथित पोस्टर में रणबीर कपूर मांस की दुकान में खड़े नजर आ रहे हैं, हाथ में चाकू, खून से सनी सफेद बनियान, और बाजू पर टैटू। उनकी आंखों की गहराई और डार्क लुक ने दर्शकों को फिर से आकर्षित कर लिया है। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का फर्स्ट लुक है।

 ये AI जेनरेटेड है!
दरअसल, यह पोस्टर पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाया गया है। न तो निर्माता संदीप रेड्डी वांगा और न ही फिल्म की टीम ने अब तक ‘एनिमल 2’ या ‘एनिमल पार्क’ की कोई आधिकारिक घोषणा की है।

AI टूल्स से जनरेट किया गया यह पोस्टर भले ही वास्तविक लगे, लेकिन इसकी पुष्टि किसी ऑफिशियल चैनल से नहीं हुई है। कई फैंस और डिज़िटल आर्टिस्ट एआई की मदद से अपने पसंदीदा कलाकारों के पोस्टर बनाकर शेयर कर रहे हैं।

ऐसे पहले भी हुआ है भ्रम
इससे पहले भी आमिर खान की एक AI जनरेटेड फोटो वायरल हुई थी जिसमें वे गुरु नानक देव के रूप में दिखाए गए थे। उस तस्वीर को लेकर काफी विवाद हुआ और आमिर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

फैंस रहें सतर्क, आधिकारिक पुष्टि का करें इंतजार
इस तरह के वायरल पोस्टरों को देखकर उत्साहित होना स्वाभाविक है, लेकिन दर्शकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी जानकारी को तब तक सच न मानें जब तक उसकी आधिकारिक पुष्टि न हो जाए।