Cannes Film Festival में PM Modi की फोटो वाला हार पहनकर पहुंची रुचि, राजस्थान से है खास नाता
रुचि का जन्म राजस्थान के एक गुज्जर परिवार में हुआ। ग्लैमर की दुनिया में करियर बनाने के लिए उन्हें शुरुआत में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बॉलीवुडएमडीबी को दिए एक इंटरव्यू में रुचि ने कहा कि मैं क्योंकि एक गुज्जर परिवार से हूं, इसलिए वहां महिलाओं को इस फील्ड में आने की इजाजत नहीं, जहां मैं काम कर रही हूं।

इस समय 78वां कान फिल्म फेस्टिवल धूम विश्वभर में है। प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, उर्वशी रौतेला से लेकर तमाम देश की नामी हस्तियां भी कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं। लेकिन मंगलवार को रुचि गुज्जर कान में जिस अंदाज में पहुंची, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद सभी के जहन में सवाल है कि कान फिल्म फेस्टिवल में पीएम मोदी की फोटो का हार पहनकर शिरकत करने वाली रुचि आखिर हैं कौन...
पीएम मोदी की फोटो का हार पहनकर कान पहुंची रुचि
इस समय 78वें कान फिल्म फेस्टिवल की धूम है। इसी बीच रुचि गुज्जर का पीए्म मोदी की फोटो पहनकर पहुंचना सुर्खियों में है। रुचि गुज्जर साल 2023 में मिस हरियाणा रह चुकी हैं। वो एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। ग्लैमर से परे रुचि गुज्जर भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं। रुचि ने जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद अभिनय की दुनिया में करियर बनाने का सपना पूरा करने के लिए वो मुंबई आ गईं। रुचि गुज्जर 'जब तू मेरी ना रही' और 'हेली में चोर' जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
रुचि का जन्म राजस्थान के एक गुज्जर परिवार में हुआ। ग्लैमर की दुनिया में करियर बनाने के लिए उन्हें शुरुआत में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बॉलीवुडएमडीबी को दिए एक इंटरव्यू में रुचि ने कहा, 'मैं क्योंकि एक गुज्जर परिवार से हूं, इसलिए वहां महिलाओं को इस फील्ड में आने की इजाजत नहीं, जहां मैं काम कर रही हूं। बॉलीवुड में काम करने वाली महिलाओं के बारे में लोगों की सोच को बदलना मुश्किल था। मैं अपने समुदाय में एक प्रेरणा बनना चाहती हूं, जिसने लोगों की सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मैं अपनी कम्युनिटी से अकेली हूं, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री तक पहुंची हूं'। रुचि के मुताबिक अपने सफर में उन्हें अपने पिता का पूरा सपोर्ट मिला। रुचि के मुताबिक, 'जब मैंने कहा कि मैं बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई जाना चाहती हूं तो मेरी मां बहुत डरी हुई थीं। हालांकि, उन्हें मुझ पर गर्व है कि मैं इतनी दूर तक पहुंच पाई हूं। मेरे पिता पहले दिन से ही बहुत सपोर्टिव रहे। अब मेरा पूरा परिवार मेरा सपोर्ट कर रहा है।'
लहंगे ने भी बटोरी सुर्खियां
रुचि के पूरे लुक की काफी चर्चा में है। जहां लहंगे को शीशों से ड्रामेटिक टच दिया, तो इसे उन्होंने डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिस पर बारीक जरदोजी वर्क किया गया है। जिसके साथ उनका हाथ से बुना गया गुलाबी रंग का बांधनी दुपट्टा सुंदर लगा। डिजाइनर राम के लेबल जरीबारी के दुपट्टे को जरदोजी और गोटा पट्टी की डीटेलिंग से फिनिशिंग टच दिया। वहीं, सिर पर ओढ़ा गया गोल्डन कलर का शीशों की बूटियों वाला दुपट्टा लुक को और एन्हांस कर गया। हालांकि, यहां नजरें उनकी जूलरी पर ही टिकी रहीं। जहां लहंगे को शीशों से ड्रामेटिक टच दिया, तो इसे उन्होंने डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिस पर बारीक जरदोजी वर्क किया गया है। जिसके साथ उनका हाथ से बुना गया गुलाबी रंग का बांधनी दुपट्टा सुंदर लगा।
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
View this post on Instagram
रुचि के इस लुक और पीएम मोदी की फोटो वाले हार को पहनकर कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी है। कई लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कई लोग इस चर्चा में आने वाला स्टेप भी बता रहे हैं।