ऐश्वर्या-सलमान की कहानी फिर चर्चा में, अब बोले छोटे भाई सोहेल ने बताई पुरानी बात
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की मोहब्बत, ब्रेकअप, विवाद और दर्द से भरी कहानी। जानिए क्यों टूटा बॉलीवुड का सबसे चर्चित रिश्ता और अब क्या बोले सोहेल खान।

बॉलीवुड की दुनिया में कुछ प्रेम कहानियां वक्त के साथ धुंधली नहीं होतीं — उनमें दर्द होता है, जुनून होता है और होता है कुछ ऐसा जो उन्हें हमेशा के लिए अमर बना देता है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही। चमक-दमक की दुनिया में शुरू हुई यह मोहब्बत परियों जैसी तो थी, मगर इसका अंत बेहद कड़वा रहा।
'हम दिल दे चुके सनम' से शुरू हुई मोहब्बत
1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर सलमान और ऐश्वर्या की मुलाकात हुई। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया और पीछे-पीछे ऑफ-स्क्रीन प्यार की फिजाएं भी बन गईं। यह वो दौर था जब ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर इंडस्ट्री में कदम रखा था और सलमान पहले से ही स्टारडम के शिखर पर थे।
2001 में हुआ दर्दनाक ब्रेकअप, ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी
हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया। 2001 में दोनों ने रास्ते अलग कर लिए। ऐश्वर्या ने बाद में खुलासा किया कि इस रिश्ते में उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसान हुआ। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वह सलमान के गुस्से और हिंसक व्यवहार से तंग आ चुकी थीं।
सोहेल खान का दर्द, 'क्यों छिपाया रिश्ता?'
हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान के भाई सोहेल खान ने बिना नाम लिए इशारा करते हुए कहा कि सलमान को सबसे ज्यादा दुख इस बात का था कि उनके पार्टनर ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। उनका कहना था कि ऐश्वर्या को उनके परिवार ने बेटी की तरह अपनाया था, लेकिन उन्होंने सलमान के साथ अपने रिश्ते को छिपाकर रखा, जिससे भाई बहुत आहत हुए।
'तड़प तड़प के' गाना और सलमान की पीड़ा
संगीतकार इस्माइल दरबार ने एक किस्सा बताया कि जब ये गाना ‘तड़प तड़प के’ बजता था, तो सलमान की आंखें नम हो जाती थीं। उन्होंने कहा, "सलमान उस गाने को सुनकर टूट जाते थे, मानो किसी पुराने घाव को कुरेदा गया हो।"
फिर आया विवेक ओबेरॉय का दौर
ब्रेकअप के कुछ ही समय बाद ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबेरॉय से जुड़ गया। सोहेल खान का दावा है कि उस वक्त भी ऐश्वर्या सलमान के संपर्क में थीं, जिससे और भी मनमुटाव पैदा हुआ। उस वक्त का पूरा बॉलीवुड इस प्रेम त्रिकोण की गवाही दे रहा था।