अनुष्का के बर्थडे पर विराट कोहली ने कर दिया खास पोस्ट, एक्ट्रेस को बताया जिंदगी की रोशनी, देखिए पोस्ट
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात एक एड शूट के दौरान साल 2013 में हुई थी। जहां पर पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर जब मुलाकातें बढ़ी, तो दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। कई बार अनुष्का उनका मैच देखने स्टेडियम पहुंचने लगीं।

पावर कपल कहें या फिर फेवरेट कपल...विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का नाम टॉप लिस्ट में ही होता है। आज (1 मई) को अनुष्का शर्मा अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर विराट कोहली ने उनके लिए एक प्यारा का पोस्ट किया है। उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर साझा की और एक खूबसूरत कैप्शन लिखकर सभी का दिल जीत लिया।
अनुष्का के जन्मदिन पर कुछ खास कह गए विराट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 37 साल की हो गई हैं। उनके बर्थडे के मौके पर विराट कोहली ने एक खास पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को अपना बेस्ट फ्रैंड के साथ ही सब कुछ कह दिया। विराट कोहली ने लिखा- ‘मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी हमसफर, मेरी सबसे महफूज़ जगह, मेरी बेस्ट हाफ, मेरी सब कुछ। तुम हम सभी की जिंदगी की रोशनी हो। हम तुम्हें हर दिन और भी ज्यादा प्यार करते हैं। जन्मदिन मुबारक माई लव।’
सालों डेटिंग के बाद साल 2017 में की शादी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात एक एड शूट के दौरान साल 2013 में हुई थी। जहां पर पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर जब मुलाकातें बढ़ी, तो दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। कई बार अनुष्का उनका मैच देखने स्टेडियम पहुंचने लगीं। कई उतार चढ़ाव के बाद साल 2017 में विराट और अनुष्का ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली स्वीकार किया। 21 दिसंबर 2017 को दोनों ने शादी कर ली, जोकि इटली में हुई, जिसमें चुनिंदा लोग ही पहुंचे थे। मौजूदा समय में अनुष्का और विराट आज दो बच्चों के माता-पिता भी हैं। उनकी बेटी का नाम वामिका है वहीं बेटे का नाम अकाय है।
अनुष्का की वजह से विराट में आए तमाम बदलाव
View this post on Instagram
विराट कोहली को अग्रेसिव बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। लेकिन मौजूदा समय में विराट कोहली को लेकर कई बदलाव के बारे में बात हो रही है। अनुष्का शर्मा बीते कुछ सालों में एक्टिंग के क्षेत्र में कुछ कम एक्टिव हुईं है, वो साधु और आध्यत्म में आगे बढ़ रही है। कहा जाता है कि अनुष्का शर्मा का प़जिटिव असर विराट कोहली पर भी पड़ा है।