राजस्थान से आया झकझोर देने वाला मामला, मां समेत तीन मासूमों को दी दर्दनाक मौत! पिता पर दहेज का मामला दर्ज
राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील क्षेत्र के बंधनाऊ गांव की रोही स्थित चेतनराम पोटलिया के खेत में शनिवार रात डिग्गी एवं कुण्ड में एक महिला और तीन बच्चों शव मिलने से ग्रामीण सकते में आ गए।

राजस्थान से एक सनसनीखेज मामला संज्ञान में आया है। जहां पर चुरू जिले के सरदारशहर तहसील क्षेत्र में एक महिला और तीन मासूमों के शव बरामद हुए हैं। लेकिन मामलें दहेज का एंगल भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस के पास मामला पहुंचा है। क्या है पूरी बात? जानिए...
राजस्थान से आया सनसनीखेज मुकाबला
राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील क्षेत्र के बंधनाऊ गांव की रोही स्थित चेतनराम पोटलिया के खेत में शनिवार रात डिग्गी एवं कुण्ड में एक महिला और तीन बच्चों शव मिलने से ग्रामीण सकते में आ गए। वहीं, रविवार को पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट् में थानाधिकारी मदनलाल बिश्रोई ने बताया है कि भादासर उतरादा निवासी भंवरलाल जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी जेठी की शादी 2016 में सुभाष पुत्र चेतनराम जाट पोटलिया से हुई थी। लेकिन शादी में उसने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज भी दिया था। लेकिन उनके दामाद ने दहेज के लिए बेटी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद जब बेटी ने परिवार को साऱी बात बताई, तो परिवार ने आपस में समझाइश कराई थी।
महिला समेत तीन मासूमों का शव बरामद
अब महिला और तीन मासूम बच्चों की शव बरामद हुआ है। रिपोर्ट में महिला के पिता ने बताया कि ससुरालवाले उसकी पुत्री जेठी, उसकी दो बेटियां इंसिका उम्र 6 साल, आरुषि उम्र 4 साल और एक लड़का संजय उम्र 2 साल के साथ मारपीट करते थे। फिर शनिवार को रात 9 बजे सूचना मिली। इसके बाद शनिवार को लड़की पक्ष के लोगों को पता चला कि उनके दामाद ने महिला और बच्चों पर डिग्गी व कुंड डालकर हत्या कर दी है। जिसके बाद परिवार के लोग बन्धनाऊ गांव की रोही में स्थित खेत पहुंचे। जहां पर उसकी बेटी जेठी उम्र 24 साल व दोहिती का शव डिग्गी के पास बाहर पड़ा था। दोहिती आरुषि और संजय का शव पानी के कुंड के अंदर था।
सूचना पर पहुंची पुलिस, केस हुआ दर्ज
इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुण्ड से बच्चों का शव निकलवाया। जानकारी के मुताबिक, उसकी पुत्री जेठी के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। बच्चे और बच्चियों के भी काफी चोटें थीं। मामले को लेकर आरोप लगाया गया है कि महिला के पति सुभाष पोटलिया ने सभी के सामने कहा कि सभी को मैंने मारकर डिग्गी व कुंड में डाला है और मेरे खिलाफ कोई एक्शन किया लिया गया, तो उनका भी हाल ऐसा ही होगा। लड़के के चाचा ने भी ये ही धमकी दी है कि जिसने भी शिकायत की, उसका ये ही हाल होगा। पुलिस ने शवों की कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने दहेज को लेकर मामला दर्ज किया है और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।