Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पाकिस्तान की हरकतों के बाद गृह मंत्रालय ने राजस्थान के इन 10 जिलों के रखा हाई अलर्ट पर, जानिए क्या है पूरी बात...

नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से गाइडलाइन्स के अनुसार, जिन जिलों में इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए गए हैं, उनमें जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर के साथ ही बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती जिले शामिल हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर अंदर तक के गांवों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पाकिस्तान की हरकतों के बाद गृह मंत्रालय ने राजस्थान के इन 10 जिलों के रखा हाई अलर्ट पर, जानिए क्या है पूरी बात...

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के साथ ही सीजफायर का ऐलान हो चुका है। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सरहदी इलाकों पर लगातार ड्रोन नजर आ रहे हैं। जिसके बाद अब भारत सरकार की ओर से राजस्थान के कुछ इलाकों को संवेदनशील घोषित किया गया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने संभावित हवाई हमलों के लिहाज से राजस्थान के 10 जिलों को संवेदनशील माना है। कई जगहों पर इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जो सीधे सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से संचालित किए जाएंगे।

पाकिस्तान की हरकतों के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट

जैसा कि हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब सीजफायर का ऐलान हो चुका है। लेकिन जैसा कि बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित है, थमा नहीं है। इसका कारण भी पाकिस्तान की गतिविधियां है। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन एक्टिविटी रुक नहीं रही है। ऐसे में भारत में बॉर्डर से सटे जिलों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बीएसएफ और और स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट' पर है। गृह मंत्रालय ने संभावित हवाई हमलों के लिहाज से राजस्थान के 10 जिलों को संवेदनशील माना है। इन जिलों में प्रमुख स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जो सीधे सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से संचालित किए जाएंगे। 

इन 10 जिलों में हाई अलर्ट

नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से गाइडलाइन्स के अनुसार, जिन जिलों में इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए गए हैं, उनमें जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर के साथ ही बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती जिले शामिल हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर अंदर तक के गांवों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही राजस्थान के जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में पाकिस्तानी सिम कार्ड के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है।

राजस्थान में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात

पाकिस्तान ने भले ही सीजफायर कर दिया हो, लेकिन राजस्थान में बीएसएफ से लेकर स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर है। इंटरनेशनल सीमा से सटे एक गांव में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट (इंटेलिजेंस) महेश चंद्र जाट ने ड्रोन गतिविधि के बारे में आम लोगों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान बीएसएफ ने सीमा पार से ड्रोन गतिविधि में संभावित वृद्धि की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि "हमें हर समय तैयार रहना चाहिए। लोगों को समझना चाहिए कि ड्रोन कैसे काम करते हैं और वे किस तरह के संभावित खतरे पैदा करते हैं।"