Jaipur News: जमीन पर पड़ा रहा मां का शव, कंगन के लिए लड़ते रहे बेटे, दिल झकझोर देगा ये मामला
जयपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां बेटे अपनी मां के अंतिम संस्कार से पहले चांदी के कंगनों को लेकर झगड़ पड़े। बड़ा बेटा तो मां की अर्थी पर लेट गया और बोला जब तक कंगन नहीं मिलेंगे, अर्थी से नहीं हटेगा।

Crime News: हिंदू धर्म में मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है। मां एक ऐसी शक्ति जो इस भौतिक संस्कार में खुद को तकलीफ दे लेगी लेकिन अपने बच्चे पर आंच नहीं आने देगी लेकिन इस कलयुग में मां के प्रेम की परिभाषा बदल गई है। बच्चे मरने के बाद क्या उनके जीते जी अपना-अपना हिस्सा लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। ऐसा ही शर्मनाक मामला जयपुर से सामने आया है। जहां एक लालची बेटा मां की अर्थी पर इसलिए लेट गया क्योंकि वह मां के चांदी के कंगन चाहता था। मां की लाश पड़ी लेकिन उसे तो केवल चांदी के कंगनों से मतलब था। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
आखिर क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है। जहां एक महिला की मौत हो गई थी, परिवारवालें अर्थी की तैयारी कर रहे थे लेकिन उसके कोख से जन्मे दो कलयुगी बेटों की नजर मां के कंगनों पर थी। हद तो तब हो गई जब दोनों भाइयों में चांदी के कड़ों को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच बड़ा भाई अर्थी पर जाकर लेट गया और कहने लगा जबतक उसे कंगन नहीं मिलेंगे वो अर्थी से नहीं हटेगा। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जमीन पर मां का शव बेटे लड़ाई में व्यस्त
ये नजारा जिसने भी देखा वो हैरान हो गया। दोनों बेटे चांदी के कंगनों के लिए लड़ रहे थे, तो मां का शव जमीन पर पड़ा था। कलयुगी बेटों को मां की अंतिम यात्रा से ज्यादा चांदी के कड़ों की पर थी। मौके पर मौजूद आस पड़ोसियों ने किसी तरह दोनों बेशर्म भाइयों को शांत कराया और तब कही जाकर अंतिम संस्कार हो सका।