Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Ajmer Love Drama: प्रेमिका से मिलने बुर्का पहन पहुंचा प्रेमी, फिर हुआ ऐसा ट्विस्ट कि इलाके में मच गया बवाल!

Ajmer Romance Gone Wrong: Ajmer में प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर गया युवक, मोहल्ले वालों को शक हुआ और पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानिए पूरी कहानी जो सोशल मीडिया पर मचा रही है बवाल।

Ajmer Love Drama: प्रेमिका से मिलने बुर्का पहन पहुंचा प्रेमी, फिर हुआ ऐसा ट्विस्ट कि इलाके में मच गया बवाल!
प्रेमिका से मिलने बुर्का पहन पहुंचा प्रेमी

कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन अजमेर के इस युवक ने मोहब्बत में जो किया, वो पूरे मोहल्ले के लिए हैरानी और हंसी का कारण बन गया। मामला दरगाह थाना क्षेत्र के खादिम मोहल्ले का है, जहां सोमवार को एक युवक को बुर्का पहनकर संदिग्ध हालात में घूमते देखा गया। शक होने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जब राज़ खुला, तो सब दंग रह गए वो बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने आया था!

प्यार में प्लान बना, लेकिन प्लान में पड़ गया पेंच
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम देव धानका (निवासी अजय नगर) बताया। देव ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से गुपचुप मिलना चाहता था, लेकिन लड़की के घरवालों और मोहल्ले वालों की सख्ती को देखते हुए बुर्का पहनकर आने की योजना बनाई। लेकिन उसकी चालाकी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई।

शक की एक झलक और पूरा खेल पलट गया
खादिम मोहल्ले के कुछ लोगों को उसकी चाल-ढाल और हाव-भाव अजीब लगे। बुर्के में लिपटा हुआ यह 'अजनबी' कुछ अलग ही अंदाज़ में चल रहा था। जैसे ही लोगों को शक हुआ, उन्होंने पीछा करना शुरू किया और फिर मौका देखकर उसे धर दबोचा। जब हकीकत सामने आई, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में जुटी टीम
दरगाह थाना पुलिस ने युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है, लेकिन फिर भी सभी एंगल से जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और मंशा तो नहीं।

प्यार के लिए इतना भी क्यों करना...?
इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्रेम में इतनी हदें पार करना सही है? समाज, सुरक्षा और विश्वास के बीच एक पतली रेखा होती है, जिसे पार करना किसी भी परिस्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता।