अजमेर आग हादसा: आग की चपेट में आईं 4 जिंदगियां, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल में लगी भीषण आग में चार लोगों की मौत, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, जांच जारी।

जयपुर। प्रदेश के अजमेर से दर्दनाक घटना सामने आई। जहां होटल में भीषण आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है, घटना में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना सुबह करीब 9 बजे के करीब हुई। जब तक कोई कुछ समझ पाता बहुत देर हो चुकी है, कुछ मिनटों में आग पूरे होटल में फैल गई और 25 मिनट में पूरा होटल जलकर खाक हो गया। घटना पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है।
अजमेर के डिग्गी बाजार में एक होटल में आग लगने 4 साल के बच्चे सहित 4 लोग जिंदा जल गए.
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) May 1, 2025
वहीं तेजी से फैलती आग की चपेट में एक अन्य बच्चा भी आया जिसे उसकी मां ने उसे उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया.
डिग्गी बाजार में लाइन से होटल हैं, यहां इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था, क्या इसका… pic.twitter.com/ko5NinUNM3
घटना में एक बच्चे की भी मौत
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अजमेर के डिग्गी बाजार का है। जहां स्थित एक होटल में अचानक आग लग गई। अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, पांच मंजिला होटल में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस वक्त घटना हुई। होटल में कई लोग मौजूद थे। आग की चपेट में चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। होटल संकरी गली में स्थित है, जिस वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
अजमेर के निजी होटल में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 1, 2025
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है इस हादसे में दिवंगत जनों की आत्मा को…
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
वहीं, घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा-अजमेर के निजी होटल में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है इस हादसे में दिवंगत जनों की आत्मा को शान्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।