Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में अमित शाह की एंट्री, महायज्ञ के साथ सियासी समीकरण भी गरमाए

Amit Shah Rajasthan Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को कोटपूतली के पावटा में रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति देंगे। धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद।

राजस्थान में अमित शाह की एंट्री, महायज्ञ के साथ सियासी समीकरण भी गरमाए

राजस्थान एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है, जब देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को कोटपूतली जिले के पावटा पहुंचेंगे। मौका है एक साल से चल रहे रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ के समापन का, जहां वे विधिपूर्वक पूर्णाहुति देंगे। इस पावन अवसर पर उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

यह महायज्ञ महज एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि देश में शांति, सुख और धर्म की पुनः स्थापना के लिए एक विराट प्रयास है। बाबा बालकनाथ आश्रम में हो रहे इस आयोजन ने न केवल हजारों श्रद्धालुओं की आस्था को बांधा, बल्कि पूरे देश का ध्यान भी खींचा।

अमित शाह की उपस्थिति इस आयोजन को सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि राजनीतिक रूप से भी बेहद अहम बना देती है। यह उनकी राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बड़ी यात्रा होगी, जिसमें वे कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश और जनता में एक गहरा संदेश जाएगा।

इस भव्य आयोजन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अमित शाह हेलीकॉप्टर से पावटा पहुंचेंगे, जिसके लिए दो किलोमीटर दूर अस्थायी हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने खुद संभाल रखी है। कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल सजाया जा रहा है, जहां एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

पूर्णाहुति के बाद अमित शाह बाबा बालकनाथ की समाधि के दर्शन करेंगे और देश की खुशहाली की कामना करेंगे। उनका यह दौरा धर्म और राजनीति दोनों ही धरातलों पर एक मजबूत संदेश देता है कि आस्था और नेतृत्व जब एक मंच पर आते हैं, तो वह सिर्फ आयोजन नहीं, एक युग की शुरुआत बन जाता है।