Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

अशोक गहलोत ने दिखाए तेवर भजनलाल सरकार को सुनाई खरी-खरी ! पढ़ें एक क्लिक में

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा सरकार पर बड़ा हमला करते हुए 33 फ्लैगशिप योजनाओं को हटाने को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भी चिंता जताई और इसे जनता के साथ अन्याय बताया।

अशोक गहलोत ने दिखाए तेवर भजनलाल सरकार को सुनाई खरी-खरी ! पढ़ें एक क्लिक में

जयपुर। बीते कुछ दिनों से पूर्व सीएम अशोक गहलोत कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह शिक्षा से स्वास्थ्य तक हर मुद्दे पर भजनलाल सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। एक बार फिर गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सत्तापक्ष पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट में बीजेपी सरकार द्वारा गहलोत सरकार में लागू की गईं 33 योजनाओं को फ्लैगशिप स्कीम से हटाने से जुड़ा है। बता दें जो योजनाओं को हटाया गया है, उसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई योजनाएं भी शामिल है। कांग्रेस नेता ने कहा, स्वास्थ्य योजनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सरकार कोई भी हो, कर्तव्य जनता का विकास करना है लेकिन बीजेपी के पास इसका वक्त कहा हैं वह तो बस योजनाओं की समीक्षा और उन्हें बंद करने का काम कर रहे हैं। 

भजनलाल सरकार ने किया बेड़ा गर्क

अशोक गहलोत यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस सरकार ने ऐसी योजनाओं को लागू किया था, जिसमे राजस्थान को बेस्ट हेल्थ मॉडल स्टेट का दर्जा दिलाया था। हेल्थ इंश्योरेंस कवरेस, लेकर अस्पतालों में सुविधाएं, रेफरेल हॉस्पिटल की दशा सुधारने, नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियों तक सबकुछ हमने किया लेकिन ये अब जो खबरें आती हैं वह वाकई शर्मसार करने वाली है। सरकारी अस्पताल बिना दवाई के चल रहे हैं। मरीजों के लिए एंबुलेंस नहीं है। वॉर्डों में पंखा-कूलर नहीं है। यहां तक रखरखाव का पैसा भी सरकार नहीं दे रही है। 

 योजनाओं पर सरकार रही समीक्षा

बता दें, भजनलाल शर्मा सरकार ने गहलोत सरकार में लागू हुईं  निरोगी राजस्थान, शुद्ध के लिए युद्ध, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन, पालनहार योजना, अनुप्रति कोचिंग योजना, राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना जैसी योजनाएं फ्लैगशिप से बाहर कर दिया है।