Jaipur: युवक को उलटा लटाकर पीटने वाले तेजपाल सिंह को पुलिस ने सिखाया सबक, निकाली परेड, Watch Video
ब्यावर जिले में हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह ने एक युवक को बुलडोजर से उलटा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

जयपुर। बीते दिन सोशल मीडिया पर ब्यावर जिले में बुलडोजर से उलटा लटाकर शख्स को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की थी। इसी बीच पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह और उसके करीबियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी भी कई लोग फरार है। जिनकी तलाश में कई जिलों में दबिश दी जा रही है।
तेजपाल यादव की निकाली गई परेड
पुलिस ने तेजपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसकी परेड भी निकलवाई। जिसका वीडियो भी सामने आया है-
JCB #ड्राइवर_को_लटकाकर अमानवीय तरीक़े से मारने वाले #तेजपाल_सिंह को ब्यावर पुलिस ने परेड निकलवाई। https://t.co/OuucFXVUDu pic.twitter.com/nqHqhkSUqL
— एक नजर (@1K_Nazar) May 25, 2025
आखिर क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह ने शख्स को बुलडोजर से उलटा लटकाकर घंटों पीटा। वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस घटना पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित का नाम याकूब है। जो सराधना गांव का रहने वाला है। वह तेजपाल का डंपर चलाता था। तेजपाल को शक था याकूब ने डंपर से डीजल चुराया है। घटना सात अप्रैल की है। जब याकूब घर लौट रहा था, तभी रास्ते में तेजपाल के करीबियों ने उसे अगवा कर लिया और सीमेंट फैक्ट्री ले गए और बुलडोजर से उलटा लटकाकर घंटों पिटाई की और धमकी दी, अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे।
वीडियो वायरल होने पर खुली पोल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजपाल सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह अक्सर गांववालों को धमकाता रहता है। कोई भी उसके खिलाफ कुछ भी बोलने से डरता है। हालांकि मामला बढ़ने पर तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। वह बजरी माफियाओं के साथ मिलकर काम करता है। वायरल वीडियो पर गोविंद सिंह डोटासरा, पायलट और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पुलिस प्रशासन के साथ सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये थे।