विक्रम मिसरी को ट्रोल करने वालों को बॉलीवुड एक्टर्स ने दिया करारा जवाब, लगाई जमकर फटकार
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान विक्रम मिसरी ने किया। जिसके बाद से यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बना रहे हैं। वो ना सिर्फ विदेश सचिव बल्कि उनके परिवार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लेकिन यहां पर हम सीजफायर का ऐलान करने वाले विदेश सचिव विक्रम मिसरी के बारे में बात करे रहे हैं। जिन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। जिसके बाद बॉलीवुड के कुछ कलाकार उनके समर्थन में उतरे हैं। क्या है पूरी बात जानिए...
क्यों ट्रोल हुए विक्रम मिसरी
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान विक्रम मिसरी ने किया। जिसके बाद से यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बना रहे हैं। वो ना सिर्फ विदेश सचिव बल्कि उनके परिवार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। जिसके बाद विदेश सचिव ने अपना एक्स अकाउंट प्राइवेट कर लिया था। अब विवेक ओबेरॉय ने उनका सपोर्ट करते हुए एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है।
विवेक ओबरॉय ने लगाई ट्रोलर्स को फटकार
The despicable online harassment targeting India's Foreign Secretary @VikramMisri & his family is utterly reprehensible. His distinguished service, particularly during #OperationSindhoor deserves respect, not this vile abuse. Targeting family is a new low. We stand with him.… pic.twitter.com/AsAOlVe4hf
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 12, 2025
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी को ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई है। एक्टर ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके परिवार को निशाना बनाना पूरी तरह से निंदनीय है। उनकी विशिष्ट सेवा, विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सम्मान के हकदार हैं, इस घिनौने दुर्व्यवहार के नहीं। हम उनके साथ खड़े हैं। कृपया, इस अपमानजनक व्यवहार में शामिल होने से बचें।’
अनुमप खेर ने भी किया सपोर्ट
Dear #VikramMisri ! To see you on the tv screen or on social media has a very calming effect on we Indians. Your briefings come from a place of great strength, inner confidence and a background of being who you are!! Thank you for your calm, composed and compassionate demeanour!!…
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2025
विवेक के बाद ही एक्टर अनुपम खेर ने भी विक्रम मिसरी के सपोर्ट में उतरे और कहा कि प्रिय विक्रम मिसरी आपको टीवी स्क्रीन या सोशल मीडिया पर देखना हम भारतीयों के लिए गर्व और सुकून देने वाला है। आपकी ब्रीफिंग बहुत ही ताकतवर और आत्मविश्वास से भरी थी। जय हिंद।’ बताते चलें, पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर किया था। जिसमें पाक के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद बौखलाए पाक ने भारत पर कई नाकाम हमले किए। फिर 10 मई को सीजफायर की घोषणा की गई।