Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान की सेंट्रल जेल में बंदियों के पास से बरामद हुआ पूरा ‘हाईटेक सेटअप’...क्या किसी बड़े षड्यंत्र की तैयारी थी?

Mobile recovered central jail: जयपुर की सेंट्रल जेल में मोबाइल, चार्जर और ईयरफोन मिलने से मचा हड़कंप। लालकोठी थाने में मामला दर्ज, अज्ञात बंदी के खिलाफ जांच शुरू। जानिए पूरी खबर।

राजस्थान की सेंट्रल जेल में बंदियों के पास से बरामद हुआ पूरा ‘हाईटेक सेटअप’...क्या किसी बड़े षड्यंत्र की तैयारी थी?
जेल से बरामद हुआ हाइटेक सेटअप

जयपुर/लालकोठी : राजस्थान की सेंट्रल जेल से एक बार फिर हाई-सिक्योरिटी में सेंध की खबर सामने आई है। जेल की गश्त के दौरान एक मोबाइल फोन के साथ-साथ बैटरी, चार डाटा केबल और दो ईयरफोन बरामद किए गए हैं, जिससे जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल प्रहरी राजवीर सिंह ने लालकोठी थाने में अज्ञात बंदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अब पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है और आज संदिग्ध बंदियों से पूछताछ भी की जाएगी।

जेल या टेक्नोलॉजी हब? सवालों के घेरे में सुरक्षा प्रणाली
यह कोई पहली बार नहीं है जब जेल से मोबाइल जैसे उपकरण बरामद हुए हैं। लेकिन इस बार जो मिला, वो सिर्फ एक मोबाइल तक सीमित नहीं था — साथ में मिली बैटरी, चार्जिंग केबल और ईयरफोन यह साफ इशारा करते हैं कि बंदियों तक न केवल संपर्क के साधन, बल्कि उसे लगातार चालू रखने की तैयारी भी थी।

यह घटना ना केवल जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जेल के अंदर से बाहरी नेटवर्क तक की कड़ी कहीं न कहीं अभी भी बनी हुई है।

लालकोठी पुलिस करेगी पूछताछ, जल्द खुल सकते हैं कई राज
लालकोठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आज जेल में बंद कुछ संदिग्ध कैदियों से गहन पूछताछ की जाएगी। यह भी जांचा जाएगा कि ये उपकरण किसके जरिए जेल में पहुंचे और किस उद्देश्य से इनका इस्तेमाल होना था।