6 महीने CJI रहे संजीव खन्ना को अब जिंदगीभर मिलेंगी ये VVIP सुविधाएं, जानें पूरी लिस्ट
जानिए भारत के रिटायर CJI संजीव खन्ना को रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन, सरकारी बंगला, सुरक्षा और VIP सुविधाएं मिलेंगी। पढ़ें पूरी डिटेल्स।

भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना मंगलवार, 13 मई को रिटायर हो गए. उनका कार्यकाल भले ही सिर्फ छह महीने का रहा हो, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें जो सुविधाएं मिलेंगी, वो किसी भी वीवीआईपी से कम नहीं हैं. एक तरफ जस्टिस खन्ना ने कहा कि वे अब कोई सरकारी पद नहीं लेंगे, लेकिन शायद कानून के क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे. दूसरी ओर, सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश के तौर पर उन्हें केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली कई विशेष सुविधाएं मिलेंगी. आइए जानते हैं, रिटायरमेंट के बाद उन्हें क्या-क्या मिलेगा।
हर साल मिलेगी ₹16.80 लाख की पेंशन
रिटायर्ड सीजेआई को सरकार की ओर से सालाना ₹16.80 लाख पेंशन दी जाती है. यानि हर महीने ₹1.40 लाख से भी अधिक की रकम बिना किसी काम के मिलेगी. इसके अलावा उन्हें मोबाइल डेटा, ब्रॉडबैंड और टेलीफोन के लिए हर महीने ₹4,200 तक का भुगतान किया जाएगा.
5 साल तक 24x7 सिक्योरिटी, आजीवन ड्राइवर और सहायक
सेवानिवृत्त सीजेआई को रिटायरमेंट के दिन से पांच साल तक घर पर चौबीसों घंटे सुरक्षा दी जाती है. साथ ही जीवन भर के लिए एक सरकारी ड्राइवर और घरेलू सहायक की सुविधा भी मिलती है. यानि रिटायरमेंट के बाद भी उनका लाइफस्टाइल पूरी तरह VVIP ही रहेगा.
दिल्ली में किराया-मुक्त सरकारी बंगला
जस्टिस संजीव खन्ना को दिल्ली में छह महीने तक टाइप-VII का आलीशान बंगला मुफ्त में रहने के लिए मिलेगा. यह वही बंगला है जो केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मिलता है. इसमें तीन सर्वेंट क्वार्टर, दो गैराज, बड़ा लॉन और एक अलग ड्राइव-वे शामिल होता है.
एयरपोर्ट पर वीआईपी ट्रीटमेंट
सेवानिवृत्त होने के बाद भी CJI को एयरपोर्ट पर विशेष लाउंज और वीआईपी एंट्री की सुविधा मिलती है. उन्हें हवाई सफर के दौरान औपचारिक सम्मान और प्राथमिकता दी जाती है.
कोई पद नहीं लेंगे, लेकिन...
जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने अंतिम कार्यदिवस पर कहा कि वे रिटायरमेंट के बाद कोई पद स्वीकार नहीं करेंगे. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे “शायद कानून के साथ कुछ करेंगे.” मतलब साफ है, वे कानून और संविधान के दायरे में रहकर किसी शिक्षण या समाजसेवी भूमिका में सक्रिय हो सकते हैं.
जस्टिस संजीव खन्ना संविधान पीठ में शामिल रहे हैं और उन्होंने अनुच्छेद 370 जैसे ऐतिहासिक मामलों में फैसले दिए. एक न्यायप्रिय, शांत और विद्वान जज के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई.