Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भरतपुर के पूंछरी में सीएम भजनलाल शर्मा ने खेली होली, बजाया नगाड़ा

CM Bhajanlal Sharma Holi Visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के पूंछरी में होली का आनंद लिया। उन्होंने मुकुट मुखारविंद और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद श्रीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में बृज कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली और नगाड़ा बजाया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी इस आयोजन में मौजूद रहे। राजस्थान की पारंपरिक होली और मुख्यमंत्री की भागीदारी से इस आयोजन ने खास आकर्षण बटोरी।

भरतपुर के पूंछरी में सीएम भजनलाल शर्मा ने खेली होली, बजाया नगाड़ा

होली के शुभ अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के पूंछरी पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा और उल्लास से सराबोर होली का आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने गिरिराज महाराज की तलहटी में स्थित मुकुट मुखारविंद और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। परिवार सहित उन्होंने मुकुट मुखारविंद मंदिर में दुग्धाभिषेक किया, जहां मंदिर महंत द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके बाद वे सरीला जी मंदिर पहुंचे और बाल भोग ग्रहण किया।

फूलों की होली और नगाड़े की थाप
पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर बृज के प्रसिद्ध कलाकारों ने मयूर नृत्य और बम रसिया की शानदार प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री ने खुद भी इन पलों का आनंद लिया और कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली।

सीएम भजनलाल शर्मा ने परंपरागत तरीके से बम, यानी नगाड़ा बजाकर होली के रंग में डूबे माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। उनके साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी इस रंगीन उत्सव का हिस्सा बने।

होली के रंग में रंगे लोग
होली मिलन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के साथ भी होली खेली और सभी को इस शुभ पर्व की बधाई दी। पूरा वातावरण रंगों, फूलों और संगीत से सराबोर हो गया। मुख्यमंत्री के साथ होली खेलने का अवसर पाकर लोग बेहद उत्साहित नजर आए।

भरतपुर में होली का यह उत्सव न केवल श्रद्धा और आस्था से जुड़ा था, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द्र और सांस्कृतिक समृद्धि का भी प्रतीक बना।