Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, राजस्थान में एक कोरोना मरीज की मौत, चिंता में आए लोग

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केस काफी डरावने हैं। जयपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को 26 साल के मरीज की डेथ रिपोर्ट की गई है, जिसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, राजस्थान में एक कोरोना मरीज की मौत, चिंता में आए लोग

एक बार फिर से कोरोना की दस्तक ने देश में डर का माहौल बना दिया है, खासतौर पर देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान में। जहां पर कोरोना के केस का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जयपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की खबर ने सभी को परेशान कर दिया है। क्या है पूरी बात, जानिए...

राजस्थान में डराने वाले हैं कोरोना के मामले

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केस काफी डरावने हैं। जयपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को 26 साल के मरीज की डेथ रिपोर्ट की गई है, जिसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज ट्यूबरक्लोसिस बीमारी के चलते जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुआ था। मृतक के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इससे पहले रविवार को कोविड-19 से संक्रमित मरीज की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जान गई थी। एसएमएस अस्पताल के डॉ. मनीष अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि अस्पताल में 9 मई को एक अज्ञात मरीज को अर्द्धबेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाया गया था, लेकिन 25 मई यानी कल उसकी मौत हो गई थी।

मृतक की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही उनकी कोविड जांच के लिए भी सैंपल लिया गया। मृतक मरीज के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज की लैब और पुणे की लैब में भेजा गया है। ताकि कोरोना के वेरिएंट का पता चल सके। जहां पर मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है। जिससे लोगों के बीच डर का माहौल है। 

राजस्थान में कोरोना के कितने हैं केस

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस 23 हो गए हैं। लेकिन ये साफतौर पर नहीं कहा जा सकता है कि इनकी डेथ कोरोना से हुई है या किसी और वजह से है। राजस्थान में सोमवार को कुल 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें जोधपुर से 4 केस, जयपुर में 3 और उदयपुर में एक कोरोना के केस दर्ज किए गए। राजस्थान में अजमेर से 2, बीकानेर से 1, जयपुर से 6, जोधपुर से 4, फलोदी से 1, सवाई माधोपुर से 1, उदयपुर से 4, डीडवाना से 3 और अन्य 1 के सामने आया है। कोरोनै के मामले एक बार फिर से देश में चर्चा का विषय बन गए हैं।