राजस्थान बोर्ड के 8वीं के रिजल्ट को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सताई चिंता, एक्स पर लिखा लंबा नोट
राजस्थान में 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को शाम 5 बजे बोर्ड द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा संकुल, जयपुर से की गई जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन माध्यम जुड़े हैं। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं।

राजस्थान में 8वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। ऑनलाइन रिजल्ट आउट हुआ है। तमाम छात्रों के चेहरे रिजल्ट की खुशी से खिल उठे हैं, तो तमाम छात्र कम नंबर देखकर उदास भी हैं। हालांकि, ये उनके करियर का पहला अहम पड़ाव समझा जा सकता है, जहां से छात्र अपना आंकलन कर रहे। इसी के चलते शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने एक्स अकाउंट पर निराश छात्रों के लिए खास पोस्ट किया है।
राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ आउट
राजस्थान में 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को शाम 5 बजे बोर्ड द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा संकुल, जयपुर से की गई जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन माध्यम जुड़े हैं। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। छात्र अपना डिजिलटल मार्कशीट पर डाउनलोड कर सकते हैं, जो DigiLocker वेबसाइट या ऐप के जरिए हो सकता है। राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में 96.66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।
8वीं बोर्ड के कुल परिणाम में 97.24 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि 96.14 फीसदी लड़कों ने सफलता हासिल की है। बताते चलें कि राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया है। इस बार 8वीं बोर्ड परीक्षा में के लिए कुल 12,64,618 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे। रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस साल 12 लाख 22 हजार 369 विद्यार्थी पास हुए हैं।
छात्रों को लेकर क्या बोले मदन दिलावर
8वीं बोर्ड में कम नंबर आने वाले छात्रों के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने एक्स पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि 8वीं बोर्ड के छात्रों से कहा, आज कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं। मैं आप सभी को दिल से बधाई देता हूं। आपने कठिक परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है। ये आपकी शिक्षा यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है और मैं आशा करता हूं कि आप आगे भी इसी उत्साह और लगन से आगे बढ़ते रहेंगे।
आगे उन्होंने लिखा कि जिन विद्यार्थियों को आपेक्षित परिणाम नहीं मिला है, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि यह अंत नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत का अवसर है। आत्मविश्वास बनाए रखे, कठिन परिश्रम करते रहे। सफलता अवश्य मिलेगी। राजस्थान सरकार आपके उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और हम शिक्षा के क्षेत्र में नरिंतर सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं। आपका भविष्य सुनहरा हो, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।