मंगला पशु बीमा योजना को लेकर भजनलाल सरकार को गहलोत ने घेरा, तमाम खामियों को गिनाया
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार को मंगला पशु बीमा योजना को लेकर जमकर घेरा है। साथ ही साथ योजना की कई खामियों को भी उन्होंने गिनाया।

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की मंगला पशु बीमा योजना पर गंभीर सवाल उठाए। गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की इस योजना में पशुपालकों की रुचि कम है और लॉटरी के माध्यम से चयन की प्रक्रिया व्यवहारिक नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि इस योजना को सरल और व्यावहारिक बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक पशुपालक इसका लाभ उठा सकें।
कामधेनु पशु बीमा योजना की सफलता
अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की कामधेनु पशु बीमा योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इस योजना में प्रत्येक पशुपालक के दो पशुओं का बीमा 40,000 रुपये प्रति पशु के हिसाब से नि:शुल्क किया जाता था। इस योजना का लक्ष्य 20 लाख पशुओं का बीमा करना था, लेकिन इसकी लोकप्रियता के कारण 80 लाख पशुओं का पंजीकरण हुआ था। सरकार ने सभी पंजीकृत पशुओं को कवर करने का निर्णय लिया था, लेकिन आचार संहिता के कारण यह प्रक्रिया रुक गई।
मंगला पशु बीमा योजना पर आलोचना
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगला पशु बीमा योजना की आलोचना करते हुए कहा है कि इसमें लॉटरी के माध्यम से चयन की प्रक्रिया व्यवहारिक नहीं है, जिससे पशुपालकों की रुचि कम है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस योजना को सरल और व्यावहारिक बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक पशुपालक इसका लाभ उठा सकें।