Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Gold Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी सस्ती! जयपुर बाजार में उलटफेर – अब खरीदें या रुकें?

Gold Silver Rate Today: जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना ₹300 महंगा और चांदी ₹800 सस्ती हुई। जानिए 28 मई 2025 के लेटेस्ट सोने-चांदी के रेट और बाजार का ट्रेंड।

Gold Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी सस्ती! जयपुर बाजार में उलटफेर – अब खरीदें या रुकें?
आज का सोने का भाव

जयपुर के सर्राफा बाजार में आज यानी 28 मई 2025 को सोने और चांदी के भावों में मिला-जुला असर देखने को मिला। जहां सोना ₹300 महंगा होकर फिर से ऊपर चढ़ा, वहीं चांदी में ₹800 की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह फिर ₹1 लाख प्रति किलो से नीचे आ गई।

सोने का ताज़ा रेट: ₹98,400 प्रति 10 ग्राम
बीते दिन ₹700 सस्ता होने के बाद आज शुद्ध सोना ₹300 महंगा होकर ₹98,400 प्रति 10 ग्राम हो गया। जेवराती सोना भी अब ₹92,100 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

चांदी के भाव में गिरावट, अब ₹99,700 प्रति किलो
पिछले दो दिनों में चांदी में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। आज इसमें ₹800 की गिरावट आई और यह ₹99,700 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।

शादियों के सीजन में बनी हुई है मांग
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी का कहना है कि शादियों के सीजन की वजह से अभी बाजार में सोने-चांदी की मांग बनी हुई है, हालांकि आम खरीदार चांदी की ओर ज्यादा रुझान दिखा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ा है असर
वैश्विक निवेशक अब भी सोना-चांदी में निवेश को सुरक्षित मान रहे हैं। लेकिन स्थानीय स्तर पर कीमतों के उतार-चढ़ाव की वजह से ग्राहक सतर्कता बरत रहे हैं।