Jaipur: माफियाओं की गुंडागर्दी पर भड़के डोटासरा, भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बोले- इनकी सरकार तो...
राजस्थान के ब्यावर में माफियाओं द्वारा शख्स को बुलडोजर पर उल्टा लटकाकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

जयपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर ब्यावर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां रायपुर थाना क्षेत्र में माफियाओं को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। माफियाओं ने एक शख्स को बुलडोजर पर उल्टा लटाकर यातनाएं दी। इतना ही नहीं घटना का वीडियो भी शूट किया। जैसे ही वीडियो सामने आया, कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर ले लिया। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार में माफिया पुलिस को बेवकूफ समझते हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अगर हालात ऐसे हैं तो सरकार सत्ता में रहकर क्या कर रही है।
ट्वीट कर डोटासरा ने दागे सवाल
घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा- प्रदेश में माफियाओं की गुंडागर्दी अपने चरम पर है। कमजोर बीजेपी सरकार में माफियाओं के अंदर कोई भी डर नहीं रह गया है। ब्यावर जिले से सामने आई घटना अमानवीय है। इस घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में बीजेपी राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। ये तस्वीरें न सिर्फ प्रशासन की नाकामी दिखाती है, बल्कि बताती है कि सत्ता का संरक्षण मिलने पर अपराधी किस कदर बेलगाम हो जाते हैं। यह घटना केवल एक व्यक्ति पर अत्याचार नहीं, बल्कि उस पूरी व्यवस्था पर कलंक है जो अपराधियों को संरक्षण देकर आम जनता के अधिकारों का गला घोंट रही है।
आखिर क्या है पूरा मामला ?
घटना रायपुर के गुड़िया गांव की बताई जा रही है। वीडियो में पीड़ित की पिटाई करने वाला शख्स तेजपाल सिंह है। जो हिस्ट्रीशीटर है। माफिया ने पीड़ित की डीजल चुराने के शक में बर्बरता से पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन तेजपाल लोगों को डराता-धमकाता रहता है। किसी की भी उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है। ऐसे में वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन भी सवाल खड़े हो रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक माफिया के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। ऐसे में गोविंद सिंह डोटासरा ने घटना की जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की है।