Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल ने मचा दिया हंगामा, बोले 'सचिन पायलट को CM बना दो, 3 विधायक दे दूंगा'

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती 2021 को लेकर महारैली में कहा कि अगर मुझे सत्ता में आना होता तो गहलोत मेरे पीछे भाग रहे थे। वो कह रहे थे कि 3 विधायक हमें दे दो तो मैंने ये कहा था कि मैं तीन विधायक दे दूंगा, अगर सचिन पायलट को सीएम बना दे, क्योंकि गुर्जर भी तेजाजी की जय बोलते हैं और जाट भी, हम भाई हैं।

राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल ने मचा दिया हंगामा, बोले 'सचिन पायलट को CM बना दो, 3 विधायक दे दूंगा'

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और राजस्थान के दिग्गज नेता हनुमान बेनीवाल ने रविवार को राजधानी जयपुर में शक्ति प्रदर्शन किया। वो पिंक सिंटी की मानसरोवर में रैली करने पहुंचे। जहां पर पहले उन्होंने एसआई भर्ती को लेकर बात की। फिर आऱपीएससी को रद्द करके दोबारा गठन करने की मांग की। इस रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश के तमाम हिस्सों से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान हनुमान बेनीवाल द्वारा कही गई एक बात काफी सुर्खियों में रही। उन्होंने राजस्थान और गहलोत सरकार पर बात करते हुए ये तक कह दिया कि अगर सचिन पायलट को सीएम बना दे, क्योंकि गुर्जर भी तेजाजी की जय बोलते हैं और जाट भी, हम भाई हैं।

हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में की महारैली

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर के मानसरोवर में महारैली के सहारे बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है। इस रैली में एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने और आरपीएससी भंग करके पुनर्गठन की मांग को लेकर थी। युवा आक्रोश महारैली में राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से गहलोत सरकार के समय राजस्थान के सियासी संकट का जिक्र किया। 

'पायलट को सीएम बना दे, क्योंकि गुर्जर भी तेजाजी की जय बोलते हैं'

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती 2021 को लेकर महारैली में कहा कि अगर मुझे सत्ता में आना होता तो गहलोत मेरे पीछे भाग रहे थे। वो कह रहे थे कि 3 विधायक हमें दे दो तो मैंने ये कहा था कि मैं तीन विधायक दे दूंगा, अगर सचिन पायलट को सीएम बना दे, क्योंकि गुर्जर भी तेजाजी की जय बोलते हैं और जाट भी, हम भाई हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज हम ये मांग कर रहे हैं कि जब मंत्री एमएलए गिरफ्तार हो सकते हैं, जेल जा सकते हैं तो क्या आरपीएससी रद्द नहीं हो सकती। भजनलाल जी को गवर्नर को एक चिट्ठी भेजनी है और वह रद्द हो जाएगा। यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी को पुनर्गठन होगा। सरकार बजट में घोषणा करती है कि इतने पद भरे जाएंगे, पर वो पद किसमें होंगे, ये नहीं पता चलता है।

1857 की क्रांति का जिक्र कर कही ये बात

हनुमान बेनीवाल ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि जिन भी भर्तियों में घोटाले हुए उनकी सीबीआई जांच कारवाई जाए। प्रदेश में खाली 4 लाख पद एक साथ भरे जाएं। इसके लिए कैलेंडर जारी करें। इन पदों को अतिशीघ्र भरा जाए। राजस्थान में लाखों संविदाकर्मी 15 साल से काम कर रहे हैं। हमारी मांग है कि उन सभी को नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि आज का ये आंदोलन 1857 की क्रांति से भी बढ़कर है। इस आंदोलन को देश याद रखेगा। जब 45 डिग्री तापमान में भी राजस्थान के किसान का बेटा यहां आया। नौजवानों की मांग को रखने के लिए यहां आया। हनुमान बेनीवाल का ये शक्ति प्रदर्शन काफी सुर्खियों में है।