Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jaipur News: बस्सी में खड़ी संदिग्ध पिकअप से मिला भारी विस्फोटक, पुलिस और PESO सतर्क

जयपुर के बस्सी इलाके में पुलिस ने लावारिस पिकअप वैन से 2075 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। PESO की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची, चालक और मालिक की तलाश जारी है।

Jaipur News: बस्सी में खड़ी संदिग्ध पिकअप से मिला भारी विस्फोटक, पुलिस और PESO सतर्क

जयपुर। राजधानी जयपुर के पास स्थित बस्सी इलाके में पुलिस ने लावरिस पिकअप वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बताया जा रहा है, गाड़ी में 2075 किलों विस्फोटक रखा था। गाड़ी मोहनपुरा पुलिया के पास खड़ी थी। फिलहाल मामले की जानकारी सूचना पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन को दे दी गई है। जहां अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। 

रात्रि गश्त के दौरान मिली गाड़ी

जानकारी के अनुसार, बस्सी थाने के SI जसवंत सिंह ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है। बताया कि शुक्रवार रात्रि गश्त के दौरान मोहनपुरा पुलिया के पास एक पिकअप बिना ड्राइवर के खड़ी थी। गाड़ी में रखे कार्टन संदिग्ध लग रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की थी तो कार्टन में OPTISTAR EXPLOSIVE लिखा हुआ था। जबकि कुछ हथियारों में अमोनियम नाइट्रेट लिखा था। इसमें सफेद दाने जैसा पदार्थ भरा हुआ था। गाड़ी से कुल 63 कार्टन और 10 प्लास्टिक बरामद हुए। जिनका वजन  25 किलो और कट्टों का वजन 50 किलो था।

पुलिस कर रही ड्राइवर की तलाश

अभी तक की जांच में सामने आया है, गाड़ी का नंबर भीलवाड़ा के मांडल के रहने वाले ईश्वर सिंह के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने गाड़ी मालिक से संपर्क करने की कोशिश की हालांकि अभी तक ये नहीं पाया है। वहीं, पुलिस का कहना है, PESO टीम को सूचना दे दी गई है। जल्द ही गाड़ी के सैंपल लिये जाएंगे। विस्फोटक मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।