Live | Jaipur LIVE:महुखुर्द में बाघ के चार लोगों को घायल करने से मचा हड़कंप, कल की नाकाम कोशिश के बाद आज फिर शुरू होगा रेस्क्यू
Jaipur Breaking News & Updates: बैजूपाड़ा तहसील के महुखुर्द गांव में बीते बुधवार की सुबह में एक टाइगर के महिला समेत तीन लोगों के हमला करने से हड़कंप मच गया था। घटना क्षेत्र के आसपास कोई टाइगर रिजर्व क्षेत्र नहीं था जिसकी वजह से लोग ज्यादा घबराए हुए थे। ऐसे में सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश शुरू की लेकिन नाकाम रही। अब आज फिर से बाघ को पकड़ने का काम शुरू होगा।

बैजूपाड़ा तहसील के महुखुर्द गांव में बीते बुधवार की सुबह में एक टाइगर के महिला समेत तीन लोगों के हमला करने से हड़कंप मच गया था। घटना क्षेत्र के आसपास कोई टाइगर रिजर्व क्षेत्र नहीं था जिसकी वजह से लोग ज्यादा घबराए हुए थे। ऐसे में सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश शुरू की लेकिन नाकाम रही। अब आज फिर से बाघ को पकड़ने का काम शुरू होगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर संभाग के मंत्री, विधायकों के साथ अपने आवास पर आज बैठक की थी, जिसमें दौसा के महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र मीना ने महुवा को जिला बनाने की मांग रखी है। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सीएम शर्मा ने जल्द ही इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और आगामी परियोजनाओं पर चर्चा की थी।

राजस्थान में आगामी 10 जनवरी तक तबादले किए जाएंगे, लेकिन शिक्षकों को तबादले के लिए काफी इंतजार करना पड़ेगा। प्रदेश के 85 हजार से ज्यादा शिक्षक अगस्त 2021 से अपने तबादले और घर जाने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शिक्षकों को स्थानांतरण में छूट नहीं देने पर प्रदेश भर के शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने काफी आक्रोश जताया है। सत्ता परिवर्तन होने के बाद भी प्रदेश के 85 हजार से ज्यादा शिक्षकों के तबादले को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

PCC के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा प्रधान जी का जाव पहुंच गए हैं, यहां पर आयोजित मीटिंग में प्रदेश सरकार द्वार सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला को निरस्त करने पर बात चीत होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में इंडिया गठबंधन के कई नेता होंगे और यहां पर जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। बहुत जल्द इस बैठक में सरकार के जिलों को निरस्त करने के फैसले के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीती तैयार की जाएगी।

अलवर जिले के खैरथल स्थित किरवरी गांव में एक सात साल की मासूम इकराना को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला, जिससे पूरा गांव में शोक की लहर छाई हुई है। इकराना अन्य बच्चों के साथ खेत पर गई थी और वहां पर रुकने के लिए उसके दादा ने बोला और वह बाजार चले गए। जब वह शाम के समय अन्य बच्चों के साथ में घर की तरफ लौटने लगी तो रास्ते में 6-7 आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने इकराना को घेरकर कई जगह से नोच-नोच कर लहूलुहान कर दिया था।

जोधपुर की उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर की टीम ने क्लासेज चलने के बीच में ही छापा मारा था, जिसके बाद टीम ने स्टूडेंट्स को क्लासरूम से बाहर निकाल दिया और उनके फोन भी जब्त कर लिए थे। इसके अलावा सेंटर के बाहर भारी पुलिस दल भी मौजूद था। जानकारी के अनुसार देशभर में स्थित कई उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में छापा मारा गया है। जब छापेमारी के लिए टीम कोचिंग के अंदर गए तो वहां पर कई स्टूडेंट्स और शिक्षक थे, विभाग के अधिकारियों को देखकर स्टूडेंट्स काफी घबरा गए थे।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने आज राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी धाम में परिवार सहित पहुंचकर दर्शन कर पूजा-अर्चना किया। उन्होंने नए साल के अवसर पर भगवान बालाजी से जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना भी की। जब वह मंदिर परिसर से बाहर निकले तो जब तो वहां मौजूद लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे वहां का माहौल काफी गर्मा गया था।

राजस्थान के शहरी निकायों में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में भाजपा नेता पूर्ण रूप से एक्टिव है। ऐसे में विधायक से लेकर मंत्री तक पार्टी का बोर्ड बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच में शहरी निकायों के चुनाव पर एक नया अपडेट सामने आया है कि स्वायत्त शासन विभाग ने वार्ड की संख्या तय करने के लिए शुरू हुई परिसीमन प्रक्रिया की अवधि को बढ़ा दिया है। इस परिसीमन प्रक्रिया को बीस दिन और बढ़ा दिया गया है, अब यह प्रक्रिया 21 मार्च तक तक की जा सकती है।

राजस्थान के दौसा जिले में आज गुरुवार की सुबह में उज्जैन से दिल्ली जा रही बस ने घने कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पर पिलर नंबर-198 के सामने हुआ, इसमें बस में 45 सवारी यात्रा कर रहे थे, जिसमें से 30 लोग घायल हो गए। इन घायलों में से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको बेहतर इलाज करने के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है, तो वहीं बाकी घायलों का इलाज दौसा में ही चल रहा है।