‘इंशाल्लाह कमिंग सून’ लिखकर फंसा जोधपुर का जाहिद मलिक, पुलिस की गिरफ्त में आकर सपने हुए चूर
Ghazwa-e-Hind viral post: जोधपुर में युवक ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान समर्थन में पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश जब आतंकवादी हमले के जख्म झेल रहा है, ऐसे समय में देश के भीतर से ही देशद्रोह जैसी बातें सामने आना हर भारतीय का दिल दुखा देता है। जोधपुर में रहने वाले जाहिद मलिक की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने न सिर्फ माहौल खराब किया, बल्कि देशभक्तों के जज़्बातों को भी गहरा आघात पहुंचाया।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुई आपत्तिजनक स्टोरी
जाहिद मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "मुसलमान की फौज गजवा-ए-हिंद कर जल्द हिंदुस्तान को कैप्चर करने जा रही है। इंशाल्लाह कमिंग सून।" यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई। लोग आक्रोशित हो उठे और सोशल मीडिया पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
हरीश डाबी ने की पुलिस में शिकायत
स्थानीय नागरिक हरीश डाबी ने आरोपी के खिलाफ खांडा फलसा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
हरीश का आरोप है कि इस तरह की पोस्टें जानबूझकर माहौल बिगाड़ने और देश की अखंडता को चोट पहुंचाने के इरादे से की जाती हैं। पुलिस ने गंभीरता से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
खांडा फलसा थानाधिकारी बलवंत राम ने कहा कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले उसकी गंभीरता को समझें, क्योंकि एक गलत शब्द पूरे समाज में नफरत फैला सकता है।
गौरतलब है कि जोधपुर बॉर्डर इलाका है और यहां एयरफोर्स बेस भी है। पहलगाम हमले के बाद से राजस्थान के बॉर्डर जिलों में हाई अलर्ट है। बीएसएफ और सैन्य एजेंसियां पुलिस के साथ लगातार बैठकें कर रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति का सामना किया जा सके।
आरोपी पर जल्द होगी सख्त कार्रवाई
जाहिद मलिक की इस हरकत के बाद पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, युवक पर देशद्रोह जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है।
जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी देशविरोधी गतिविधियों पर कड़ा संदेश दिया जा सके।