Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jaipur News: लाइब्रेरी में घुसे बदमाश, छात्र की कर दी पिटाई, वीडियो देख भड़के लोग

राजस्थान के करौली में वर्धमान नगर की एक लाइब्रेरी में छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई और पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया है। इलाके में लोगों ने विरोध जताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Jaipur News: लाइब्रेरी में घुसे बदमाश, छात्र की कर दी पिटाई, वीडियो देख भड़के लोग

जयपुर। लाइब्रेरी में बच्चे पढ़ने जाते हैं लेकिन इस वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां बदमाशों ने लाइब्रेरी में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है, घटना करौली के वर्धमान नगर की है। जहां तरुण शर्मा रोज की तरह लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान आपसी विवाद में कई बदमाश अचानक से लाइब्रेरी में घुस आए और गाली गलोच करने लगे। जबतक छात्र कुछ समझ पाता तबतक मारपीट शुरू हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। 

पुलिस ने आरोपियों को किया डिटेन

वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया, लाइब्रेरी में छात्र और उसके दोस्त के साथ मारपीट की घटना की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है। हर एंगल पर जांच जारी है। इस मामले में जो भी आरोपी होगा। उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे इतर जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आक्रोश फैल गया। वर्धमान नगर के दुकानदारों और आम लोगों ने दुकान बंद कर इस घटना की निंदा की और पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

खैर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां लोग तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स का कहना है इस तरह बच्चों से भरी लाइब्रेरी में मारपीट करना बिल्कुल गलत है। पुलिस को आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो।