Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

गरजे किरोड़ी लाल मीणा, बोले 'जो किया मुरारी लाल ने वो न सचिन पायलट कर पाए, न राजेश पायलट...'

किरोड़ी लाल मीणा ने ये भी कहा कि एक जो भ्रम फैला रखा था, आप लोगों के दिमाग में बैठ गया था कि किरोड़ी लाल मीणा और मुरारी लाल एक हैं उसका नुकसान तो मुझे हुआ। एक कहने वालों ने मुझे मारा और मुरारी लाल ने भी मारा, सबके सामने मारा। किरोड़ी लाल मीणा बोले मैं इसको बुरा नहीं मानता, अपनी-अपनी पार्टियों की इज्जत होती है, हैसियत होती है।

गरजे किरोड़ी लाल मीणा, बोले 'जो किया मुरारी लाल ने वो न सचिन पायलट कर पाए, न राजेश पायलट...'

राजस्थान के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा लगातार राजनीति में एक्टिव रहते हैं। अब उनका एक बयान सुर्खियों में आ गया है। जिसमें उन्होंने वोटों से जीतने को लेकर विरोधी टीम के नेताओं को शामिल कर बयान दिया है। इसके बाद से राजस्थान की राजनीति में उथल-पुथल हो गई है। उन्होंने ये तक कहा है कि मुरारी लाल मीणा 2 लाख 45 हजार मतों से जीतना आसान है क्या? ना राजेश पायलट जीते, ना उनकी धर्मपत्नी जीती, ना ही सचिन पायलट जीतेय़ क्या है पूरी बात? जानिए विस्तार...

मंच से गरजे किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान के दौसा मेंजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लोकार्पण के समय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मंच से संबोधित किया। जिसमें भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक जनसभा में अपने और कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा के बीच राजनीतिक समीकरणों पर खुलकर बात की। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि "मैं किसी समय 2 लाख वोटों से जीता था, लेकिन मेरे बाद अब सांसद मुरारी लाल मीणा 2 लाख 45 हजार से जीते हैं। इसलिए मीणा समाज में अब उनका ज्यादा वर्चस्व है। समाज के लोगों को शांत रखना उनकी जिम्मेदारी है, बाकी अन्य समाज की जिम्मेदारी मैं लेता हूं।"

उपचुनाव के दौरान लोगों के भम्र को लेकर उन्होंने कहा कि "कोई मेरा कार्यकर्ता गड़बड़ करे, लफंगा गिरी करे, किसी दुकान से सामान ले आए, पैसा नहीं दे, सोशल मीडिया पर गड़बड़ करें, उसकी जिम्मेदारी मुरारी लाल की है, बाकी सभी समाज की जिम्मेदारी मेरी है। मुरारी लाल मीणा 2 लाख 45 हजार मतों से जीतना आसान है क्या? ना राजेश पायलट जीते, ना उनकी धर्मपत्नी जीती, ना ही सचिन पायलट जीते। जो दौसा सीट से चुनाव लड़े, वो भी इतने मतों से नहीं जीते। अब इनको काम करना पड़ेगा, सांसद मुरारी लाल मीणा को काम करना पड़ेगा.दुनिया तो खट देनी सी चपाती बदल देती है।"

जमकर साधा कांग्रेस पर निशाना

किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान कांग्रेस पर एक बार फिर से जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, मुरारी लाल को लेकर बैठ गए थे और उन्होंने कहा था कि "चाहे सारी सीट हार जाएं, ये दौसा सीट जीतनी है, किरोड़ी लाल मीणा की ऐसी-तैसी करनी है। इसने हमारी नाक में दम रखा है। राजस्थान में भाजपा का राज आया है, इसका कारण किरोड़ी लाल मीणा का उधम है। अपने भाषण में, किरोड़ी लाल मीणा ने महुआ के शिब्बू पुजारी हत्याकांड का भी जिक्र किया और कहा कि "सनातन की रक्षा करना मेरा संस्कार है, संघ का संस्कार है। संघ की शाखा में खेला हूं, कूदा हूं, संघ में संस्कार लिया है। जहां संघ में कोई जाति का कोई स्थान नहीं होता। हमारे प्रचारकों की जाति का ही पता नहीं लगता कौन है, ये हमारा संस्कार है।"

किरोड़ी लाल मीणा ने ये भी कहा कि "एक जो भ्रम फैला रखा था, आप लोगों के दिमाग में बैठ गया था कि किरोड़ी लाल मीणा और मुरारी लाल एक हैं उसका नुकसान तो मुझे हुआ। एक कहने वालों ने मुझे मारा और मुरारी लाल ने भी मारा, सबके सामने मारा। किरोड़ी लाल मीणा बोले मैं इसको बुरा नहीं मानता, अपनी-अपनी पार्टियों की इज्जत होती है, हैसियत होती है।"