Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जानिए राजधानी जयपुर में आज कहां-कहां बजेगा Mock Drill का सायरन, बिजली बंद का भी होगा अभ्यास

देश के 7 मई को 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। राजस्थान के18 जिलों के 28 शहरों में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गाइड लाइन भी जारी की गई है।

जानिए राजधानी जयपुर में आज कहां-कहां बजेगा Mock Drill का सायरन, बिजली बंद का भी होगा अभ्यास

देश में इस समय मॉक ड्रिल की चर्चा तेजी में है। जैसा कि हम जानते हैं कि 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल के निर्देश हैं। राजस्थान के 18 जिलों 28 शहरों में मॉक ड्रिल का आयोजन होना है। जिसके लिए गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है। प्रदेश में कहां पर क्या होने वाला, लोगों के जहन में ये काफी क्यूरोसिटी है। जानिए 7 मई में प्रदेश में कहां-कहा बजेगा सायरन...

राजधानी जयपुर में मॉक ड्रिल का बजेगा सायरन

देश के 7 मई को 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। राजस्थान के18 जिलों के 28 शहरों में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गाइड लाइन भी जारी की गई है। हर जिले में जिलाधिकारी द्वारा मॉक ड्रिल को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है। ऐसे में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मॉक ड्रिल का सायरन बजने वाला है। केंद्र की गाइड लाइन के मुताबिक, जयपुर में कल शाम 4 बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा ताकि इसके तहत आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों को अलर्ट करने की प्रक्रिया की जांच और अभ्यास किया जा सके।

राजधानी में किन जगहों पर बजेगा सायरन

प्रदेश में जिला प्रशासन की ओर से जो निर्देश जारी हुए हैं, उसके मुताबिक, शहर के लगभग दो दर्जन स्थानों पर यह सायरन मॉक ड्रिल की जाएगी। जिन प्रमुख स्थानों पर चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे। जिला कलेक्ट्रेट, शास्त्री नगर, पावर हाउस, चांदपोल पावर हाउस, चौगान स्टेडियम, एमआई रोड BSNL ऑफिस, घाटगेट सेंट्रल जेल के पास, राजभवन, सचिवालय, आमेर जोहर सिंह गेट, MNIT, बजाज नगर, दुर्गापुरा का एरिया शामिल है। इन स्थानों पर स्थापित हूटरों के माध्यम से चेतावनी सायरन बजाया जाएगा। प्रशासन ने साफ किया है कि ये महज़ एक अभ्यास है और आमजन को घबराने की जरुरत नहीं है। 

बिजली बंद की प्रक्रिया का भी होगा अभ्यास

जानकारी के मुताबिक, मॉक ड्रिल की तैयारी के लिए सीएस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में ये तय हुआ कि रात के समय ब्लैकआउट सायरन भी बजाया जाएगा, ताकि आपदा की स्थिति में बिजली बंदी जैसी प्रक्रिया को भी परखा जा सके। मुख्य सचिव सुधांशु पंत के निर्देशानुसार, मॉक ड्रिल के संचालन के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस प्रक्रिया के पीछे सरकार का मंशा है, नागरिकों को इसको लेकर काफी सवाल जहन में हैं।