Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान: नींद नहीं, मौत आई थी जलद के पास...MBBS छात्र को पढ़ते-पढ़ते आया हार्ट अटैक, रास्ते में टूटी सांसें

MBBS Student Sudden Death: जयपुर में MBBS छात्र जलद की हार्ट अटैक से मौत, पढ़ाई के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, रास्ते में टूट गई सांसें। मेडिकल छात्र समाज में शोक।

राजस्थान: नींद नहीं, मौत आई थी जलद के पास...MBBS छात्र को पढ़ते-पढ़ते आया हार्ट अटैक, रास्ते में टूटी सांसें
MBBS छात्र को पढ़ते-पढ़ते आया हार्ट अटैक

जयपुर के निम्स मेडिकल कॉलेज से शनिवार की दोपहर ऐसी खबर आई जिसने हर अभिभावक, छात्र और शिक्षक के दिल को झकझोर कर रख दिया। अलवर के रहने वाले और MBBS फाइनल ईयर के होनहार छात्र जलद शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह कॉलेज हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। उस दिन वह सिर्फ पढ़ रहा था, सपनों के पन्ने पलट रहा था, लेकिन किसी को क्या पता था कि वही दिन उसकी ज़िंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा।

शनिवार दोपहर जब उसने सीने में दर्द की शिकायत की, तो सोचा शायद गैस है। दवा ली और आराम करने चला गया। कुछ घंटों बाद दर्द बढ़ा, तो उसके दोस्त चिंतित हो उठे। जब जलद की हालत बिगड़ती गई, तो साथी छात्रों ने CPR देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन किस्मत ज़्यादा वक्त नहीं देना चाहती थी। रास्ते में ही उसकी धड़कनें थम गईं।

18 साल के उस छोटे से जीवन का अंत हो गया, जो न सिर्फ़ उसके माता-पिता का सपना था, बल्कि समाज के लिए एक भविष्य का डॉक्टर बनने वाला था। जलद के पिता नोश शर्मा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं, मां शिक्षिका हैं, और वह उनकी इकलौती संतान था। रविवार को वह घर जाने वाला था, पर लौटे उसके पार्थिव शरीर के साथ रोते-बिलखते साथी और टूटे हुए सपने।

जलद पढ़ाई में तेज था, जीवन को लेकर गंभीर था और अपने पेशे के लिए समर्पित। लेकिन जीवन कब करवट बदल ले, ये कोई नहीं जानता। MBBS जैसा कोर्स, जहां छात्रों को दूसरों की जान बचाना सिखाया जाता है, वहीं एक छात्र अपनी जान से हार गया। ये महज़ एक हादसा नहीं ये हमारी शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य जागरूकता और युवा जीवनशैली पर एक बड़ा सवाल भी है। क्या हम अपने छात्रों को सिर्फ़ किताबों से भर रहे हैं या जीवन जीना भी सिखा रहे हैं?