Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा की रिहाई न होने पर सियासी उबाल, कांग्रेस नेता बोले- हम धरना देने के लिए...

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने चेताया—रिहाई नहीं हुई तो होगा बड़ा धरना प्रदर्शन। पढ़ें पूरी खबर। 

SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा की रिहाई न होने पर सियासी उबाल, कांग्रेस नेता बोले- हम धरना देने के लिए...

जयपुर। सात सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा सीट पर जमकर बवाल हुआ था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने ऑन ड्यूटी एसडीएम अमित चौधरी का थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना की आग ऐसी फैली की समरावता गांव में हिंसा हो गई और हिंसा उकसाने का आरोप नरेश मीणा पर लगा। बात बिगड़ी तो प्रशासन सख्ते में आया और हिंसा के दूसरे दिन नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया। तब से लेकर अभी तक वह जेल में है। निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट तक उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुक है। जबकि नरेश मीणा की रिहाई को लेकर कांग्रेस नेता समेत कई लोग आवाज उठा चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल का बड़ा बयान सामने या है। 

प्रहलाद गुंजल करेंगे धरना प्रदर्शन

नरेश मीणा की रिहाई की मांग फिर से वापस उठने लगी है। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रहलाद गुंजल ने कहा, यदि नरेश मीणा को रिहा नहीं किया जाता है। तो वह बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सरकार से सकारात्मक पहल करने की भी अपील की। कहा, यदि सरकार हमारी नहीं सुनती है तो हम नरेश मीणा के परिवार के साथ मिलकर आंदोलन करने की रणनीति बनाएंगे। बता दें, कांग्रेस नेता नरेश मीणा के परिवार से भी मुलाकात कर चुके हैं। बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है जब नरेश मीणा को रिहा करने की मांग उठ रही हो। इससे पहले भी कई बार रिहाई के लिए धरना प्रदर्शन हो चुके हैं। 

नरेश मीणा के माता-पिता की सीएम से मुलाकात

नरेश मीणा की रिहाई ना होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निर्दलीय प्रत्याशी के नरेश मीणा के माता-पिता ने मुलाकात की थी। सीएम से मुलाकात पर उन्होंने कहा था, सीएम में आश्वसन दिया है। हम उनके जवाब से संतुष्ट है। सरकार ने हिंसा में पीड़ित परिवारों को न्याय और मुआवजा देने का आश्वसन दिया है। जिस वह पूरी तरह से संतुष्ट है। बता दें, ये मुलाकात फरवरी महीने में हुई थी। हालांकि अभी तक नरेश मीमा केस में कोई फैसला नहीं हो पाया है।