Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जैसलमेर की धरती पर लड़ाकू विमान, हाई अलर्ट पर सरकार ! स्कूलों की छुट्टियां रद्द, यहां पढ़ें अपडेट

पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जैसे बॉर्डर एरिया में सेना मुस्तैद है और कई शहरों में मॉक ड्रिल की जा रही है।

जैसलमेर की धरती पर लड़ाकू विमान, हाई अलर्ट पर सरकार ! स्कूलों की छुट्टियां रद्द, यहां पढ़ें अपडेट

Indian Army Operation Sindoor: पाकिस्तान इस वक्त रो रहा है। समझ नहीं आ रहा है, करें तो क्या करें। पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 27 भारतीयों की मौत का बदला आखिरकार इंडियन आर्मी ने ले ही लिया। पाकिस्तान में बैठकर आतंक फैला रहे सरगानों का घर, सैन्य ठिकाना, कैपं सब नेस्तनाबूत कर दिया गया है। रिपोर्ट्स दावा कर रही है, भारतीय सेना के हमले में 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इसी कड़ी में भारत ने पाकिस्तान से सीमा साझा करने वाले राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान में भजनलाल शर्मा पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बॉर्डर एरिया पर सेना के जवान मुस्तैदी से तैनात है। 

राजस्थान में सरकार हाई अलर्ट पर 

पाकिस्तान पर हुए हमले के बाद राजस्थान हाई अलर्ट पर है। बॉर्डर के पास स्थित बाड़मेर, बीकानेर में स्कूल की छुट्टियां कर दी गई हैं। परीक्षा स्थगित हैं। जोधपुर एयरपोर्ट को सुरक्षा के मद्देनजर अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं, आम लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की गई है। सेना के वाहन और फाइटर जेट सीमा पर तैनात है। 

जैसलमेर में वायु सेना का एयरबेस 

गौरतलब है, भारत की कार्रवाई के बाद शक है पाकिस्तान फिर से भारत को उकसाने का काम कर सकता है। भारतीय सेना पहले ही कह चुकी है, अगर पाकिस्तान फिर से कोई कदम या भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो इसे वॉर ऑफ एक्ट माना जाएगा। हमारी सेना किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। राजस्थान से बॉर्डर शेयर करने के साथ ही जैसलमेर में वायु सेना का एयरबेस भी है। जिस वजह से सुरक्षा और भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है। आसमान में हर जगह लड़ाकू विमान नजर आ रहे हैं। जिला कलेक्टर से लेकर सभी अधिकारी एक्टिव मोड पर हैं और शासन तक हर रिपोर्ट पहुंचा रहे हैं। 

कई शहरों में हुआ मॉक ड्रिल 

राजस्थान के कई शहरों में मॉक ड्रिल सका अभ्यास शुरू हो गया है। प्रदेश के 25 शहरों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बाड़मेर, भरतपुर, झालावाड़ शामिल हैं।