Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान के 21 विधायकों पर केस दर्ज, मदन दिलावर व रविंद्र सिंह भाटी का नाम भी शामिल

राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है! विधानसभा के 200 विधायकों में से 21 के खिलाफ 24 केस दर्ज होने से माहौल गर्म है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही आदेश दे चुका है कि सांसद-विधायकों के खिलाफ मामलों का निपटारा एक साल में किया जाए। 

राजस्थान के 21 विधायकों पर केस दर्ज, मदन दिलावर व रविंद्र सिंह भाटी का नाम भी शामिल

राजस्थान में पिछले कुछ समय से विधानसभा में हुई कार्यवाही होने के कारण हलचल बनी हुई है। अब इसी क्रम में विधानसभा के 200 विधायकों में से 21 विधायकों के खिलाफ 24 केस दर्ज होने के कारण खलबली मची हुई है। इनमें से कुछ विधायकों को दोषी साबित होने के बाद आजीवन कारावास की भी सजा सुनाई जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट सांसद-विधायक के खिलाफ दर्ज केस में एक साल में फैसला करने का आदेश पहले ही दे चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ हकीकत है कि इसमें से एक विधायक के खिलाफ केस 2007 से लंबित है। इसके अलावा कुछ मंत्री-विधायकों के खिलाफ भी एक से ज्यादा केस दर्ज हैं।

कोर्ट इन केसों की कर रहा मॉनीटरिंग

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही हाईकोर्ट, पूर्व व मौजूदा सांसद-विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक प्रकरणों की मॉनिटरिंग की जा रही है। कुछ समय पहले ही हाईकोर्ट ने पूर्व व मौजूदा सांसदों-विधायकों के खिलाफ दर्ज केसों की एक लिस्ट को जारी किया है। इस मामले में अब सामने आया है कि कुछ मामलों में आरोपी कोर्ट में ही नहीं पहुंच रहे हैं तो कुछ केसों में अभियोजन पक्ष गवाहों को पेश नहीं कर रहा है। तो एक अन्य मामले में विधायक ने कोर्ट को अपने के केस के बारे में जानकारी दी है कि राजीनामा हो गया है, लेकिन गवाहों के नहीं होने के कारण उसको बुलाने के लिए एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

इन विधायकों के खिलाफ चल रहा केस

राजस्थान के जिन 21 विधायकों के खिलाफ केस चल रहा है, इनके नाम हैं सुरेश धाकड़, किरोडीलाल मीनाकांतिलाल मीणा, हरलाल सहारण, जितेन्द्र गोठवाल, उमेश डामोर, जयदीप बिहानी, मुकेश भाकर, झाबर सिंह खर्रा, शांति धारीवाल, अशोक गहलोत, किरोड़ीलाल मीना, कालीचरण सराफ, भजनलाल शर्मा, जवाहरसिंह बेढम, छगन सिंह, रतन देवासी, रविन्द्र सिंह भाटी, मदन दिलावर, हीरालाल नागर, शोभा चौहान, कन्हैयालाल चौधरी, शांतिदेवी है।