Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Border पर तनाव ! CM भजनलाल शर्मा ने कहा- हम एकजुट हैं, पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान की बमबारी के बीच राजस्थान में हाई अलर्ट, सीएम भजनलाल शर्मा ने सर्वदलीय बैठक कर विपक्ष को तैयारियों की जानकारी दी।

Rajasthan Border  पर तनाव ! CM भजनलाल शर्मा ने कहा- हम एकजुट हैं, पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan Latest News: राजस्थान में बॉर्डर से सटे कई इलाकों में पाकिस्तान बमबारी कर रहा है। जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर से लेकर श्रीगंगानगर हाई अलर्ट पर है। इसी बीच भजनलाल शर्मा भी एक्टिव मोड पर हौं। शनिवार को जयपुर में सर्वदीय दल बैठक का आयोजन हुआ। जहां, सीमावर्ती इलाकों में सरकार और शासन की तैयारियों से जुड़ी जानकारी विपक्ष को दिया गई। मीटिंग में विपक्षी दल सरकार का समर्थन करते नजर आए और एकजुट होकर पाकिस्तान का सामना करने का आह्वान किया। बैठक में, सीएम भजनलाल शर्मा, टीकाराम जूली समेत कई नेता मौजूद रहे। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ट्वीट

बैठक की जानकारी खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- बॉर्डर से सटे क्षेत्रों की परिस्थितियों के संदर्भ में आज सीएम ऑफिस में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है। जहां, राजनीतिक दलों ने एकजुटता, राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का आह्वान किया। 

एकजुट नजर आए दल

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, बार्डर इलाकों की परिस्थिति देखते हुए सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। जहां विपक्षी दलों को तैयारियों की जानकारी देने के साथ सुझाव मांगे गए हैं। हम एकजुट हैं।