Rajasthan News: जैसलमेर से श्रीगंगानगर तक हाई अलर्ट, पढ़ें अभी तक के 7 बड़े अपडेट
Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर जैसे बॉर्डर जिलों में पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश के चलते हाई अलर्ट जारी, जानिए अब तक की सभी अपडेट्स।

Rajasthan Border Alert: पाकिस्तान लगातार बॉर्डर एरिया को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में इस वक्त हाई अलर्ट है। जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, फलोदी, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सवेंदनशील इलाके हैं। जहां पर सेना के साथ प्रशासन भी मुस्तैदी से काम कर रहा है। ऐसे में जानेंगे, आज सुबह से लेकर अभी तक क्या अपडेट सामने आए हैं।
1) जैसलमेर के पोकरण के पास धमाके
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह जैसलमेर के पोकरण में दो धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं, पास के गांव से 3 ड्रोन भी बरादम किये हैं।
2) बाड़मेर में 5:15 बजे धमाका
10 मई की सुबह बाड़मेर में तेज धमाके की आवाज सुनी गई। सैना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। जबकि दो खेतों से मिसाइल के टुकड़े भी बरामद हुए हैं।
3) फलोदी में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन
आज सुबह फलोदी में भी पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। साथ कहा है।
4) श्रीगंगानगर में भी हुए धमाके
10 मई की सुबह 11 बजे तक हिंदुमलकोट और सुजावलपुर इलाके में 4 धमाकों की आवाजों की सुनी गई। जिसके बाद जिला हाई अलर्ट पर है।
5) जोधपुर में लॉकडान जैसी स्थिति
जोधपुर में हालात गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन हार्ट अलर्ट पर है। एक साथ कई लोगों के एक साथ बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही सामाजिक कार्यक्रम पर भी रोक है। लोगों को ज्यादातर घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
6) बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ में भी अलर्ट
बीकानेर के कालू थाना इलाके में मिसाइल का मलबा है। ग्रामीणों का कहना है, रात के तीन बजे उन्होंने धमाके की आवाज सुनी थी। वहीं, बॉर्डर की स्थिति को देखते हुए नागौर के सभी स्कूलों की छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया है। हनुमानगढ़ में आज सुबह रेड अलर्ट था, जिसे अब ग्रीन अलर्ट कर दिया है। स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं, चुरू में कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की है।
वर्तमान परिपेक्ष में श्रीगंगानगर जिलें के नागरिकों
— IEC Sriganganagar (@iecsgnr) May 10, 2025
से अहम #अपील करते हुए जिला कलक्टर
एवं मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू।#iecsriganganagar #sriganganagar #IndoPakWar #border #alert #Awareness @BhajanlalBjp @RajCMO @narendramodi pic.twitter.com/YQ4RSIgwf8
7) श्रीगंगानगर जिला कलक्टर की जनता से अपील
इससे इतर सबसे संवेदनशील इलाकों में शामिल श्रीगंगानगर हाई अलर्ट पर है। जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू ने वीडियो जारी करते हुए अभी स्थिति सामान्य है लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर गाइडलाइन्स का पालन करें। रेड अलर्ट होने पर घरों के अंदर रहें। अभी लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है। बाजार सामान्य रूप से खुले हुए हैं। प्रशासन मुस्तैद है। हालांकि रेड अलर्ट होते ही हमें गाइडलाइन्स का पालन करना है। ऑर्मड फोर्स अपना काम कर रही है, हमे उनका पूरी तरह से सहयोग करना है।