Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

CM भजनलाल शर्मा की दिल्ली यात्रा के पीछे है बड़ा ‘राज़’, JP नड्डा से पहले क्या डील फाइनल करने निकले हैं मुख्यमंत्री?

 Rajasthan CM Delhi Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर राज्य की ऊर्जा, मेट्रो, स्मार्ट सिटी और PMAY जैसी योजनाओं के लिए केंद्रीय मदद मांगेंगे। यह दौरा जेपी नड्डा के 31 मई को जयपुर आगमन से ठीक पहले हो रहा है, जो इसे बेहद अहम बनाता है।

CM भजनलाल शर्मा की दिल्ली यात्रा के पीछे है बड़ा ‘राज़’, JP नड्डा से पहले क्या डील फाइनल करने निकले हैं मुख्यमंत्री?
नड्डा के आने से पहले दिल्ली क्यों पहुंचे राजस्थान CM

राजस्थान की राजनीति इन दिनों नए मोड़ पर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं, और वो भी ऐसे वक्त में जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा सिर पर है। माना जा रहा है कि शर्मा की इस यात्रा के कई मायनों में खास राजनीतिक और प्रशासनिक संकेत हैं।

दिल्ली में होगी ऊर्जा और शहरी विकास की बड़ी बैठक
मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वे केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे। ये सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात नहीं, बल्कि इसमें राजस्थान की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का भविष्य तय हो सकता है।

इस मीटिंग में मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा विभाग की प्रमुख सचिव आरती डोगरा, UDH सचिव वैभव गालरिया, शहरी विकास एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े सीनियर अफसर और NCR प्लानिंग बोर्ड के सदस्य भी शामिल रहेंगे।

जयपुर-जोधपुर मेट्रो, ग्रीन ट्रांसपोर्ट और PMAY पर फोकस
बैठक के एजेंडे में जयपुर और जोधपुर मेट्रो का विस्तार, स्मार्ट सिटी के लिए ग्रीन ई-बस प्रोजेक्ट्स, सोलर एनर्जी के लिए बैटरी स्टोरेज यूनिट्स, नए शहरी क्षेत्रों के लिए फंडिंग और PMAY के अधूरे घरों को पूरा करने जैसे मुद्दे शामिल हैं। स्मार्ट सिटी मिशन की ठप पड़ी योजनाओं के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता भी मांगी जाएगी।

विकास की दौड़ में राजस्थान की बड़ी छलांग?
राज्य के प्रशासनिक हलकों में उम्मीद है कि इस बैठक के बाद राजस्थान को केंद्र सरकार से भारी वित्तीय और परियोजना आधारित सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री की इस यात्रा को एक "टर्निंग पॉइंट" माना जा रहा है — जो ना सिर्फ विकास योजनाओं में गति लाएगा, बल्कि पार्टी संगठन में भी नए समीकरण बना सकता है।

नड्डा के दौरे से पहले क्यों अहम है ये यात्रा?
31 मई को जेपी नड्डा जयपुर पहुंच रहे हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह उनका पहला दौरा है, जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं गर्म हैं। ऐसे में सीएम शर्मा की दिल्ली यात्रा को लेकर अटकलें तेज हैं कि कहीं वे नड्डा के आने से पहले कुछ अहम मंजूरियां या समर्थन सुनिश्चित करना तो नहीं चाह रहे?