Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कोरोना फिर लौटा राजस्थान में! 9 नए केस, मंत्री बोले- घातक नहीं लेकिन सावधानी ज़रूरी!

Corona News Cases in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री बोले- नया वैरिएंट घातक नहीं लेकिन सतर्क रहें। जानिए कौन से जिलों में आए केस और क्या है सरकार की तैयारी।

कोरोना फिर लौटा राजस्थान में! 9 नए केस, मंत्री बोले- घातक नहीं लेकिन सावधानी ज़रूरी!

देशभर में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट धीरे-धीरे सामने आ रहा है और राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहा। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 9 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे चिंता का माहौल बना, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री का बयान: "नया वैरिएंट घातक नहीं, सतर्कता ज़रूरी"
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार के अनुसार यह नया वैरिएंट अत्यधिक घातक नहीं है, लेकिन सावधानी ही सुरक्षा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि बुखार, खांसी या जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरन्त मेडिकल सलाह लें।

संवेदनशील वर्ग विशेष सतर्क रहें
स्वास्थ्य मंत्री ने बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। भीड़-भाड़ से बचें और ILI (Influenza Like Illness) लक्षणों के दिखने पर तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें।

ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियों पर फोकस
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने सभी चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट्स की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। बंद पड़े प्लांट्स को तुरंत चालू करने और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

कहां से मिले नए केस?
जयपुर: 7 केस (4 बी.लाल लैब, 1 अनाविक डायग्नोस्टिक, 2 SMS अस्पताल)

जोधपुर: 2 केस (AIIMS जोधपुर)
इस साल अब तक राज्य में कुल 32 केस सामने आ चुके हैं।