Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पहलगाम हमले के बाद हाई अलर्ट के बीच जैसलमेर से पकड़ा गया खुफिया एजेंट पठान, जयपुर में हो रही पूछताछ

पठान खान से पूछताछ अभी जारी है और उम्मीद है कि इससे देश की सुरक्षा से जुड़े और भी कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। मौजूदा समय में उसे जयपुर लाया गया है जहां इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है।

पहलगाम हमले के बाद हाई अलर्ट के बीच जैसलमेर से पकड़ा गया खुफिया एजेंट पठान, जयपुर में हो रही पूछताछ

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर है। सेना द्वारा एक्शन से लेकर आम लोगों के बीच की स्थिती पर सभी की नजर है। ऐसे में राजस्थान में एक आईएसआई एजेंट् पकड़ा गया है। भारत-पाकिस्तान से सटे क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार इलाकों में अहतियात बरतने की बात भी कही गई है।

जैसलमेर में पकड़ा गया खुफिया एजेंट

राजस्थान के जैसलमेर जिले से इंटेलिजेंस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सेना के एक्शन के दौरान पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 40 साल पठान खान को गिरफ्तार किया है। ADG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने पुष्टि की है कि आरोपी पठान खान लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर के तौर पर काम कर रहा था और भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों की संवेदनशील जानकारियां साझा करता था। जानकारी के मुताबिक, पठान खान को जैसलमेर जिले के जीरो RD मोहनगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उसे पहले भी करीब एक माह पूर्व शक के आधार पर पकड़ा गया था, लेकिन इस बार जब जांच एजेंसियों ने गहराई से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत जयपुर में मामला दर्ज किया गया है।

ये खबर पहुंचाता था सीमा पार पाकिस्तान!

पुलिस ने खुफिया एंजेंट को पकड़ने के बाद जांच की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में पता चला है कि पठान खान सेना के सीमावर्ती क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखता था और लगातार वीडियो और तस्वीरें पाकिस्तान भेजता था। इन सामरिक जानकारियों के बदले उसे पाकिस्तान से पैसे मिलते थे। फोन और इंटरनेट चैट्स के ज़रिए उसकी पाकिस्तान में मौजूद ISI हैंडलर्स से लगातार बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। बताया जा रहा है कि पठान खान साल 2019 में पाकिस्तान गया था और वहीं पर उसके पाकिस्तान स्थित रिश्तेदारों से मुलाकात हुई। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान वह ISI के संपर्क में आया और फिर भारत लौटकर जासूसी का नेटवर्क सक्रिय कर दिया।

जयपुर लाया गया, अब आगे की एक्शन पर है नजर

मीडिया को एडीजी संजय अग्रवाल ने बताया कि पठान खान से पूछताछ अभी जारी है और उम्मीद है कि इससे देश की सुरक्षा से जुड़े और भी कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। मौजूदा समय में उसे जयपुर लाया गया है जहां इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन-किन लोगों से उसका संपर्क था, और उसने अब तक कौन-कौन सी सामरिक जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई। अब इस मामले में आगे क्या होता है, सभी की इस पर नजर है।