Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

RSOS Result : 10वीं में 43% और 12वीं में 44% छात्र हुए पास, ऑनलाइन ऐसे करें चेक

How to Check RSOS Result: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2024 जारी हो गया है! rsosadmission.rajasthan.gov.in पर रोल नंबर डालकर अपना परिणाम देखें। जानिए कितने प्रतिशत छात्र हुए पास और कैसे करें रिजल्ट चेक।

RSOS Result : 10वीं में 43% और 12वीं में 44% छात्र हुए पास, ऑनलाइन ऐसे करें चेक

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए राज्सथान स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) का परिणाम मंगलवार को जारी किया। 32 हजार विद्यार्थी  rsosadmission.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए आपको रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। बता दें, जारी हुए परिणामों में 12वीं की परीक्षा में केवल सात हजार स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। जबकि परीक्ष में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 15,713 है। इससे इतर दसवीं कत्रा में 7105 बच्चों को सफलता मिल। एक्जाम में कुल 16,317 बच्चे शामिल हुए थे। 

10-12वीं में इतने प्रतिशत छात्र हुए पास 

इस बार के रिजल्ट के अनुसार, 10वीं के पेपर देने वाले 43 फीसदी छात्रों पास हो सके हैं। जबकि 12वीं कक्षा में 44 प्रतिशत बच्चे पास हुए। इससे इतर ये पहली बार है जब बोर्ड की ओर से ऑनलाइन असेसमेंट किया गया है। जो रिजल्ट 50 दिनों में तैयार होता था उसे मात्र 15 दिनों में किया गया है। इतना ही नहीं एक्जाम कॉपियां भी स्कैन की गई। मार्किंग के साथ आइडेंटिटी की पूरी डिटेलिंग दी गई है। जिससे टाइम की बचत गई। नबरों की गिनती के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया। जिससे रिटोटलिंग की परेशानी नहीं हुई। ऑनलाइन असेसमेंट का प्रयोगा परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया। 


कैसे चेक करें एक्जाम रिजल्ट

  • आप भी अपना परिणाम देखना चाहते हैं तो इसके लिए Rajasthan State Open School की वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov. in पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने साइट का ऑफिशियल पेज खुल कर आयेगा। यहां पर 10वीं और 12वीं परिणाम का विकल्प मिलेगा। जिसे क्लिक करते नया पेज खुलेगा।
  • यहां पर आपको व्यू रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद रिजल्ट लॉगिन के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्ड और कैप्चा कोड एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें। 
     बस आपका रिजल्ट खुलकर आ जायेगा। ऐसा करने में थोड़ा वक्त भी लग सकता है। आप रिजल्ट देखने के साथ पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं।