Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

SI Paper Leak: अदालत के अल्टीमेटम के बीच सरकार की बैठक, ले लिया गया फैसला ? जानें परीक्षा रद्द होगी या नहीं

राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को 26 मई तक अंतिम फैसला देने का निर्देश दिया है। सरकार पर परीक्षा रद्द करने या आगे की प्रक्रिया पर बड़ा फैसला लेने का दबाव है। जानिए ताजा अपडेट।

SI Paper Leak: अदालत के अल्टीमेटम के बीच सरकार की बैठक, ले लिया गया फैसला ? जानें परीक्षा रद्द होगी या नहीं

SI Paper Leak Latest Update: राजस्थान पुलिस उप-निरीक्षक (SI) भर्ती 2021 को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। एक तरफ हनुमान बेनीवाल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी तरफ बीते दिनों अदालत ने भजनलाल सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। सरकार 26 मई तक अगर भर्ती परीक्षा से जड़ा जवाब अदालत को नहीं देती है तो कोर्ट एक्शन ले सकता है। हालांकि उससे पहले 20 मई को जयपुर स्थित राज्य सचिवालय में भर्ती परीक्षा से जुड़ी अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंत्री जोगाराम पटेल के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। 

परीक्षा रद्द करने पर हुई चर्चा 

बैठक के बाद जोगराम पटेल मीडिया से मुखातिब हुए और कहा, हर बिंदु पर चर्चा की गई है। जल्द ही रिपोर्ट सरकार के पास भेज दी जाएगी। अगर जरूरत हुई तो दोबारा बैठक बुलाई जाएगी। जब उनसे परीक्षा रद्द करने पर सवाल किया गया तो पटेल ने कहा, उनका काम समिति बैठक करना है। बाकि परीक्षा रद्द होगी या नहीं ये फैसला सरकार करेगी। ऐसे में हर किसी को अब 26 मई का इंतजार है, आखिर सरकार कोर्ट में सरकार क्या जवाब दाखिल करती है। 

दवाब में भजनलाल सरकार !

गौरतलब है, पेपर लीक को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल छात्रों के साथ खड़े हैं। बता दें, स भर्ती के लिए 7.97 लाख आवेदन आए थे। 3.83 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए इनमें से सिर्फ 20,359 फिजिकल टेस्ट में पास हुए, आखिर में 859 पदों पर भर्ती हुई। जहां 436 पहले से ही सरकारी नौकरी में थे। 236 ने ट्रेनिंग के दौरान ही पुरानी नौकरी छोड़ दी। जबकि 135 ने अन्य नौकरी छोड़कर SI पद चुना। छात्रों का आरोप है, एसआई भर्ती परीक्षा में पैसे देकर परीक्षा पास की गई है जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ऐसे में भर्ती परीक्षा रद्द होनी ही चाहिए।