Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

SI Paper Leak: क्या रद्द होगी एसआई परीक्षा? हाईकोर्ट की सख्ती के बीच इंतजार, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस पर सरकार और छात्रों में टकराव, हाईकोर्ट ने 26 मई तक जवाब मांगा। अब 20 मई को होगी अहम बैठक, हनुमान बेनीवाल भी आंदोलन में छात्रों के साथ। जानें ताज़ा अपडेट।

SI Paper Leak: क्या रद्द होगी एसआई परीक्षा? हाईकोर्ट की सख्ती के बीच इंतजार, पढ़ें पूरी खबर

SI Paper Leak: एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार और छात्र आमने-सामने हैं। मामला कोर्ट में लंबित हैं। बीते दिन सरकार को हाईकोर्ट को फटकार लगाते हु 26 मई तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था। कुल मिलाकर अदालत इस मसले पर सख्त है। वहीं, इसी बीच भर्ती परीक्षा से जुड़ी बैठक 21 मई को होनी थी लेकिन अब इसे 20 मई को बुलाया गया है। जहां भर्ती परीक्षा से जुड़े आदेशों पर चर्चा की जाएगी। 

सुनवाई से पहले सरकार लेगी अंतिम फैसला 

गौरतलब है, चुनाव के दौरान बीजेपी ने पेपर लीक पर कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन SOG की रिपोर्ट, परीक्षा रद्द करने की सिफारिश के बाद भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। ऐसे में अब परीक्षा पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार कोर्ट की तारीख से पहले आखिरी फैसला ले सकती हैं। सरकार के पास 26 मई तक समय है। हाईकोर्ट का कहना है, यदि सरकार तय समय सीमा पर फैसला नहीं लेती हैं तो कोर्ट फैसला करेगी। 

हनुमान बेनीवाल ने भी खोला मोर्चा 

इससे इतर एसआई भर्ती परीक्षा पर हनुमान बेनीवाल भी छात्रों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। नागौर सांसद बीते कई दिनों से छात्रों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बेनीवाल का कहना है, सरकार को भर्ती परीक्षा रद्द करनी ही होगी। इसी बीच 25 मई को हुंकार रैली का आयोजिन किया जाएगा। जहां भर्ती परीक्षा का विरोध का बड़े स्तर पर किया जाएगा। इस रैली में लाखों छात्रों केे शामिल होने की संभावना है।