Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान के ब्यावर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर में लगी आग में जिंदा जल गया ड्राइवर, 500 मीटर दूर तक गिरे ट्रक के टुकड़े

ब्यावर के सेंदड़ा हाईवे पर ट्रेलर हादसे में चालक जिंदा जल गया। ट्रक में भरे वेल्डिंग सिलेंडरों में विस्फोट के बाद आग लगी, 500 मीटर दूर तक उड़े ट्रेलर के टुकड़े। पढ़िए पूरी खबर।

राजस्थान के ब्यावर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर में लगी आग में जिंदा जल गया ड्राइवर, 500 मीटर दूर तक गिरे ट्रक के टुकड़े

राजस्थान के ब्यावर जिले में बुधवार रात एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसे जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया। सेंदड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-162 पर लालपुरा घाटे के पास एक ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया और दूसरी दिशा से आ रहे ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर तीन हिस्सों में बंट गया और देखते ही देखते उसमें आग लग गई।

इस खौफनाक हादसे में ट्रेलर चालक मुंशी खान (निवासी खुनखुना डीडवाना) जिंदा जल गया। हादसे के समय वह ट्रेलर में ही फंसा रह गया और आग की लपटों में उसकी चीखें भी दम तोड़ गईं। यह हादसा रात को करीब सवा 12 बजे हुआ जब ट्रेलर ब्यावर से सेंदड़ा की ओर जा रहा था।

बताया जा रहा है कि ट्रेलर में वेल्डिंग गैस के सिलेंडर भरे हुए थे, जिनमें आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना भयानक था कि ट्रक के टुकड़े करीब 500 मीटर दूर तक उड़कर जा गिरे। आसपास के लोग भी धमाके से डर गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही सेंदड़ा पुलिस और दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया था जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया।

सेंदड़ा थाना पुलिस ने शव को राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मोरचरी में रखवाया और गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा ना सिर्फ एक जान ले गया, बल्कि ट्रांसपोर्ट सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े कर गया। अगर गैस सिलेंडरों के परिवहन में थोड़ी भी लापरवाही हो, तो नतीजे कितने खतरनाक हो सकते हैं, यह घटना उसकी जीती-जागती मिसाल है।