Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: 11 जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया कब चढ़ेगा पारा

राजस्थान की झीलों की नगरी यानी कि उदयपुर में लगातार पांचवें दिन भी बारिश हो रही है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। जिसके चलते जिले में तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच बना हुआ है, जो मई की गर्मी में आमतौर पर 38 डिग्री तक पहुंच जाता है।

Rajasthan Weather Update: 11 जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया कब चढ़ेगा पारा

देश में इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की चर्चा है। राजस्थान के कई इलाकों में इसी के चलते फुल ब्लैकआउट भी रखा गया है। लोग हमले को लेकर तनाव में हैं। इस बीच राजस्थान के मौसम लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 11 मई को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ ही बारिश भी होगी। वहीं, कुछ जगहों पर मौसम शुष्क रहने वाला है। क्या है मौसम की अपडेट, जानिए...

बदलने वाला है राजस्थान का मौसम

मौजूदा समय में राजस्थान में लोगों के गर्मी से कुछ राहत है। अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 13 मई से राजस्थान का मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। 11 मई को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा के सहाड़ा में 16.0 मिमी दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम) दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी की औसत मात्रा 24 से 88 फीसदी के बीच दर्ज की गई।

इन 11 जिलों में बारिश के साथ तूफान का अलर्ट

11 मई को मौसम विभाग की ओर से इन 11 जिलों में बारिश के साथ ही तूफान का भी अंदेशा है। ये 11 जिले जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और पाली, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा और सवाई माधोपुर हैं।

13 मई के बाद तापमान ऊपर चढ़ेगा

राजस्थान की झीलों की नगरी यानी कि उदयपुर में लगातार पांचवें दिन भी बारिश हो रही है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। जिसके चलते जिले में तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच बना हुआ है, जो मई की गर्मी में आमतौर पर 38 डिग्री तक पहुंच जाता है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से तथा पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर 14 मई से मेघगर्जन व वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। इसके अनुसार आगामी दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।