Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: मौसम के बदलाव से परेशान राजस्थान के लोग, जानिए आने वाले दो दिन कैसा रहेगा तापमान

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में एक बार फिर से कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान आंधी और बारिश होने की आशंका जताई गई है। राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में वृद्धि देखी गई, जिसमें 19 शहरों में दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Rajasthan Weather Update: मौसम के बदलाव से परेशान राजस्थान के लोग, जानिए आने वाले दो दिन कैसा रहेगा तापमान

राजस्थान में मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। पिछले दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान थे, तो फिर बारिश और आंधी राहत लेकर आया और अब एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोक्ष के एक्टिव होने से मौसम बदलने वाला है। क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट, जानिए...

24 में बदलेगा मौसम

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में एक बार फिर से कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान आंधी और बारिश होने की आशंका जताई गई है। राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में वृद्धि देखी गई, जिसमें 19 शहरों में दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। गंगानगर में सबसे अधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान कोटा, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ हिस्सों में आंधी और तेज गर्मी का सामना करना पड़ा है। प्रदेश में बढ़ते तापमान ने लोगों को गर्मी की मार झेलने पर मजबूर कर दिया है।

इन जगहों के लोग बरतें सावधानी

राजस्थान के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चूरू, झुंझुनूं, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ ही बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जहां लोगों को गर्मी से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है, जिससे जोधपुर और बीकानेर के आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। आज से इन इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चलने की आशंका है, जिसके कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों में गर्मी और बढ़ सकती है।

इन इलाकों में बारिश की संभावना

कई जिलों में बारिश की भी संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 मई से पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, 17 और 18 मई को कुछ इलाकों में आंधी और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, अलवर और बारां शामिल हैं, जहां बारिश होने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू और श्रीगंगानगर में लू और धूल भरी आंधी के लिए येलो अलर्ट बताया है। वहीं, अगर 18 मई की बात करें, तो बारां, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ में आंधी और बारिश के आसार हैं।