Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: प्रदेशवासियों को मिली लू से राहत, जानिए 7 मई को कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके चलते आंधी और बारिश की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी व बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है।

Rajasthan Weather Update:  प्रदेशवासियों को मिली लू से राहत, जानिए 7 मई को कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। कभी भीषण गर्मी, तो कभी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी की है। अब आने वाले दिनों में मौसम का क्या हाल रहने वाला है। 4 से 5 दिनों में मौसम में क्या बदलाव होगा, जानिए....

7 मई को कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में 7 मई को तेज बारिश के साथ-साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मेघ गर्जन के साथ हल्की और मध्यम बारिश एवं आंधी का दौर अगले 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है। इसी तरह राज्य के दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी भागों में अगले 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश और आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है। आंधी-बारिश में 12-13 मई से कमी आने के साथ तापमान में तीन से पांच डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।

एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, ये होगा प्रभाव

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके चलते आंधी और बारिश की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी व बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र का इस मामले में कहना है कि अगले चार से पांच दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भाग में तेज मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। इसी के साथ ही लोगों को लू से राहत मिलेगी। इसके अनुसार आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वायुमंडल के निचले स्तरों में आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान व दूसरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है।

लगातार मौसम बदलने से परेशान हैं लोग

देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान में लगातार मौसम बदलने से प्रदेशवासी मुश्किल में हैं। गर्मी की शुरुआत में लोगों के पीने के पानी की भी समस्या का भी सामना करना पड़ा था। हालांकि, सरकार इस मामले में एक्टिव हुई थी। लेकिन अब गर्मी के साथ ही आंधी और बारिश ने समय-समय पर दस्तक देकर प्रदेशवासियों को मुसीबत में डाल रखा है। हालांकि, हाल फिलहाल मौसम खुशनुमा हुआ है। जिससे लोगों को लू की समस्या से निजाद मिला है।