Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: बदला प्रदेश का मौसम, पश्चिमी विक्षोक्ष की वजह से मई के पहले हफ्ते के लिए आया अपडेट

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मई के पहले सप्ताह तक प्रदेश में आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। झालावाड़ में बिजली का पोल गिरने से बड़ा हादसा टला गया। लेकिन बताया जा रहा है कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Rajasthan Weather Update: बदला प्रदेश का मौसम, पश्चिमी विक्षोक्ष की वजह से मई के पहले हफ्ते के लिए आया अपडेट

राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदलता दिख रहा है। प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में मौसम में बदलवा देखने को मिला है। जिसके चलते राजस्थान में भी मौसम खुशनुमा हो गया है। यहां पर तेज आंधी का अलर्ट है। आने वाले समय के लिए मौसम विभाग ने क्या अलर्ट दिया है? जानिए...

राजस्थान में बदला मौसम

देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान में मौसम को लेकर अलर्ट आया था कि हल्की बारिश के साथ ही आंधी भी आ सकती है। लेकिन मौसम का अनुमान फेल हो गया है, क्योंकि प्रदेश में दोपहर होते-होते मौसम अचानक बहुत खराब हो गया। अब मौसम विभाग ने यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें यहां 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से भी ज्यादा से तेज आंधी चल रही है। साथ ही जयपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

तीन घंटे के लिए है ये खास अलर्ट

जैसा कि हमने आपको बताया कि यहां पर मौसम बदलता दिख रहा है। दिल्ली में बारिश ने खास दस्तक दी है। जिसकी वजह से राजस्थान में भी मौसम बेहद सुहावना है। हालांकि, कई जगहों पर गर्मी भी है। अब मौसम केंद्र ने आज सुबह एनसीआर से सटे अलवर, भरतपुर के अलावा भीलवाड़ा में तेज अंधड़ के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना जताई थी। जयपुर को यलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया था। लेकिन दोपहर बाद जयपुर सबसे खराब स्थिति में आ चुका है। इसी के साथ ही नागौर-सीकर और आस-पास के क्षेत्रों में भी तेज अंधड़ चल रहा है। यहां ऑरेंज श्रेणी का अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है। इसमें यहां 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं और हल्की बारिश की भी संभावना है। 

पश्चिमी विक्षोभ के असर से रहेगा आंधी-तूफान का दौर

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मई के पहले सप्ताह तक प्रदेश में आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। झालावाड़ में बिजली का पोल गिरने से बड़ा हादसा टला गया। लेकिन बताया जा रहा है कि कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन इससे अलग नुकसान हुआ है। गंगानगर में 11.5 मिमी बारिश दर्ज की गई और वहां की अनाज मंडी में धान की बोरियां भीग गईं, जिससे किसानों को नुकसान हुआ। बारिश और तेज हवाओं के चलते अधिकांश जिलों के तापमान में 4-5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। कुछ स्थानों पर तो 8-10 डिग्री तक तापमान गिरा है।