Rajasthan Weather Update: बदलने वाला है मौसम, 2 मई को लेकर आई चेतावनी, जानिए कहां के लिए है रेड अलर्ट
राजधानी जयपुर में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 2 मई को लेकर चेतावनी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में भीषण गर्मी और बदलते मौसम ने प्रदेशवासियों को परेशान कर रखा है। एक तरफ गर्मी झुलसा रही है, तो दूसरी तरफ प्रदेश में अब मौसम के बदलने की खबर आ रही है। हवा के साथ ही तापमान में भी गिरावट और बदलाव हो रहा है। क्या है आने वाली समय की अपडेट, जानिए...
मौसम ने ली फिर से करवट
राजस्थान में गुरुवार को दोपहर तक तेज धूप और गर्मी का असर पूरे प्रदेश में महसूस किया गया। राजधानी जयपुर के साथ ही अजमेर, गंगानगर जैसे शहरों में दोपहर तक चिलचिलाती धूप के कारण लोग परेशान रहे हैं। हवा में उमस और तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी का प्रकोप चरम पर था। शाम होते-होते पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली है।
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे भीलवाड़ा में अचानक मौसम पलटा और तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। दिनभर की उमस और गर्मी के बाद हुई बारिश ने स्थानीय लोगों को बड़ी राहत दी। वहीं, जैसलमेर में भी आंधी के बाद तेज बारिश दर्ज की गई। पाली जिले में भी हल्की बारिश और आंधी का असर देखने को मिला है। जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में गुरुवार शाम को बादलों की आवाजाही रही है। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम कुछ समय के लिए सुहाना हो गया था।
2 मई को लेकर आई ये खबर
राजधानी जयपुर में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 2 मई को लेकर चेतावनी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इसमें प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा शामिल नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हल्की बारिश के साथ ही हवा तेज चलेगी।