Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: 18 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट, जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 घंटे में इन जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Rajasthan Weather Update: 18 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट, जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसका मिजाज लगातार बदल रहा है। भीषण गर्मी के साथ ही बीच बीच में बारिश और बदल गरजते हैं। अब मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट का ऐलान किया गया है। क्या कहती है मौसम विभाग की खबर...

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 घंटे में इन जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों के लिए आया अलर्ट

राजस्थान में कुछ जिलों के लिए अलर्ट आया है। इसमें जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं। यहां पर कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही साथ तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।

हीटवेव का भी रहेगा कहर

राजस्थान में आगामी 4-5 दिन के लिए हीटवेव व उष्णरात्रि का अलर्ट भी है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत आगामी 4-5 दिन हीटवेव व उष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है। वहीं, उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भी आगामी 3-4 दिन कहीं-कहीं हीटवेव, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन आंधी व हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा है।