राजस्थान में चोरी के आरोप में डंपर से लटकाकर युवक की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, कांग्रेस नेताओं ने भजनलाल सरकार को घेरा
करीब ढाई महीने पहले चालक को सीमेंट से भरा ट्रक जयपुर ले जाने के लिए कहा था। आरोपी को संदेह है कि चालक ने डंपर से डीजल और सीमेंट चुराया है। जिसके बाद गुस्से में इस करतूत को अंजाम दिया गया है। अब इस तरह की हरकत के बाद तमाम नेताओं ने प्रदेश की व्यवस्था को लेकर सीएम भजनलाल और सरकार को आड़े हाथ लिया है।

राजस्थान से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक को चोरी के आरोप में डंपर पर बेरहमी से उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई की है। आरोप में युवक की इस तरह की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई कांग्रेस नेताओं ने इसका वीडियो शेयर किया है। साथ ही भजनलाल सरकार को आड़े हाथ लिया है। क्या है पूरा मामला? जानिए...
राजस्थान में डंपर से उल्टा लटकाकर युवक की पिटाई
राजस्थान के अजमेर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। अजमेर संभाग के ब्यावर जिले में एक युवक को डंपर से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, डीजल और सीमेंट चोरी के शक में युवक लोहे की रॉड औप बेल्ट से पिटाई की गई है। पीड़ित युवक आरोपी के यहां डंपर चालक था। चोरी के शक में आरोपी तेजपाल ने गुड़िया गांव के एक सुनसान प्लॉट में युवक को बेहरमी से पीटा है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो में आरोपी तेजपाल का एक अन्य साथी पानी डालता हुआ नजर आ रहा है। घटना को लेकर ब्यावर में रायपुर थाने के उपनिरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी तेजपाल सिंह एक व्यक्ति को उलटा लटकाकर बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।
कई केस हैं आरोपी के नाम दर्ज
वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित के पैर वाहन से जुड़ी रस्सी से बंधे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में अपराध से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। एसआई नवल किशोर के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि तेजपाल ने डीजल और सीमेंट चोरी के संदेह में अपने चालक को प्रताड़ित किया है। साथ ही थानाधिकारी ने भी बताया है कि चालक ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है और उससे संपर्क किया जा रहा है।
भजनलाल सरकार पर उठे तमाम सवाल
राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है, कमजोर भाजपा सरकार में माफियाओं पर कानून का कोई खौफ नहीं है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 24, 2025
ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस अमानवीय और क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक… pic.twitter.com/VQDKdtbnnC
बताया जा रहा है कि करीब ढाई महीने पहले चालक को सीमेंट से भरा ट्रक जयपुर ले जाने के लिए कहा था। आरोपी को संदेह है कि चालक ने डंपर से डीजल और सीमेंट चुराया है। जिसके बाद गुस्से में इस करतूत को अंजाम दिया गया है। अब इस तरह की हरकत के बाद तमाम नेताओं ने प्रदेश की व्यवस्था को लेकर सीएम भजनलाल और सरकार को आड़े हाथ लिया है। तमाम नेताओं ने इसका वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर कर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम अशो गहलोत ने ‘एक्स' पर लिखा कि ‘जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा? वहीं, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में माफिया की गुंडागर्दी चरम पर है।