Live-in में रह रही RAS अधिकारी ने माता-पिता से तोड़ा नाता, परिवार ने लगाया 'लव जिहाद' का आरोप
RAS Love Jihad Case: जयपुर में महिला RAS अधिकारी अपने मुस्लिम सहकर्मी के साथ लिव-इन में रह रही हैं। माता-पिता ने इसे 'लव जिहाद' बताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जानिए पूरी कहानी मानवीय नजरिए से।

जयपुर में एक युवा महिला RAS अधिकारी के अपने मुस्लिम सहकर्मी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन मामला सिर्फ एक निजी रिश्ते तक सीमित नहीं रहा अब यह परिवार, धर्म, समाज और संवेदनाओं से जुड़ चुका है।
महिला के माता-पिता, जो खुद भी RAS अफसर रह चुके हैं, अचानक बेटी के गायब होने से परेशान हो गए। घर से निकलते वक्त बेटी ने कुछ नहीं बताया, न कोई संपर्क किया। कई घंटों तक इंतजार के बाद उन्होंने शिप्रापथ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में जब सामने आया कि युवती अपने ही बैच के एक मुस्लिम अधिकारी के साथ रह रही है, तो माता-पिता का दुख आक्रोश में बदल गया।
पुलिस ने जब युवती से संपर्क कर माता-पिता से बात करने को कहा, तो उसने साफ इनकार कर दिया। बाद में वह बजाज नगर थाने पहुंची और अपने बयान में स्पष्ट कहा कि वह अपनी इच्छा से उस युवक के साथ रह रही है, उसे कोई मजबूरी नहीं है, और अब वह अपने परिवार से कोई संबंध नहीं रखना चाहती। इस बयान ने माता-पिता की उम्मीदें पूरी तरह तोड़ दीं।
भावुक पिता ने इसे 'लव जिहाद' करार देते हुए FIR में आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बहलाया-फुसलाया गया है, और साजिश के तहत धर्म और संस्कृति से दूर किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अब तक इस दिशा में कोई पुष्टि नहीं की है और कहा है कि युवती बालिग है और अपनी मर्जी से फैसले ले सकती है।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या एक बालिग महिला के निजी निर्णय को सम्मान मिलेगा, या वह समाज की परिभाषाओं में उलझकर रह जाएगी। जहां एक ओर लड़की अपने नए जीवन को लेकर आश्वस्त दिखी, वहीं दूसरी ओर माता-पिता अपनी बेटी को खोने का गम और धार्मिक-सांस्कृतिक टकराव का दर्द एक साथ झेल रहे हैं।