"विधायक से कहो मशीन लगवाए", डॉक्टर ने उड़ाया मरीज का मजाक, भड़के रवींद्र सिंह भाटी, कर डाली बड़ी मांग
बाड़मेर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मरीज का मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है। शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी ने संज्ञान लेते हुए सरकार से बड़ी मांग की है।

जयपुर। शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार वह सुर्खियों में एक डॉक्टर की वजह से आए हैं। जिसका वीडियो अब वायरल है। दरअसल, मामला सरकारी अस्पताल से जुड़ा है। जहां, एक डॉक्टर मरीज का मजाक बना रहा था। मरीज को सोनीग्राफी करवानी थी, लेकिन जिला अस्पताल में इसके लिए लंबी लाइनें थी। जब इसके डॉक्टर से गुहार लगाता है तो डॉक्टर साहब कहते हैं, ये हमसे नहीं उन लोगों से कहो जिनको वोट दिया है। मरीज कहता है, हमने रवींद्र सिंह भाटी को वोट दिया। डॉक्टर जब देता है और कहता है, विधायक जी से कहो जाकर अस्पताल में विधायक निधि से एक सोनोग्राफी मशीन लगवा दें। इस पर वहां मौजूद अन्य डॉक्टर भी हंसने लगते हैं।
डॉक्टर के मजाक पर भाटी का एक्शन
इस दौरान, किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बाड़मेर के सरकारी अस्पताल का है। जहां डॉक्टर मरीज के साथ अभद्रता कर रहा था। वायरल वीडियो का भाटी ने संज्ञान लिया है और उन्होंने जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पतालों के हाल पर भी सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की है। बता दें, पत्र में भाटी ने जिक्र किया, वह पहले भी सदन में इस मुद्दे को उठा चुके हैं हालांकि अभी तक कोई काम नहीं किया गया। जिस वजह से लापरवाह डॉक्टर अब मरीजों से बदतमीजी पर उतर आए हैं।
पत्र में बयां की मरीजों की पीड़ा
भाटी ने आगे लिखा, बाड़मेर में जिला अस्पताल भले हो लेकिन आज भी वहां पर मेडिकल संसाधनों की कमी है। बाड़मेर में जांच के लिए मशीनें नहीं है। लोगों को भटकना पड़ता है। सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एसआईआई जैसी मशीनें अगर हैं भी तो ये बिल्कुल खराब हो गई हैं। जिस गर्भवती महिलाओं से लेकर गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज परेशानियों का सामना करते हैं। उन्हें पैसे ना होते भी निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता है। ऐसे में सरकार से मांग है, इस बारे में ध्यान दिया जाए और बाड़मेर को जल्द से जल्द मशीन उपलब्ध कराई जाए।